राममंदिर दर्शन के लिए अयोध्या जाने का है प्लान, तो होटलों का किराया जानकर ही कराएं एडवांस बुकिंग
Ayodhya Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। राममंदिर के मुख्य ट्रस्टी और महासचिव चंपत राय ने कहा कि 22 तारीख को अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।
अयोध्या राम मंदिर। (सांकेतिक फोटो)
Ayodhya Ram Mandir Inauguration: प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए के अगर आप भी अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही होटलों का किराया आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। रामलला के विराजमान होने की तारीख सामने आते ही भक्तों ने एडवांस बुकिंग करानी शुरू कर दी है। ऐसे में अयोध्या सजने लगी है और लाखों रामभक्तों के स्वागत के लिए तैयार भी है। गौरतलब है कि, अयोध्या में 21 से 23 जनवरी 2023 के लिए 80 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं। होटलों के प्रबंधकों के मुताबिक, उनकी ओर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अयोध्या आने वाले रामभक्तों को व्रत का भोजन भी परोसा जाएगा और बाजरा आधारित व्यंजनों पर जोर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे मौजूद
22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। राममंदिर के मुख्य ट्रस्टी और महासचिव चंपत राय ने कहा कि 22 तारीख को अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित व्यक्तियों को लिस्ट तैयार की जा रही है। मंदिर उद्घाटन की तारीख आते ही कारोबारियों के मन में भी काफी उल्लास है। दरअसल, राम पथ, भक्ति पथ और मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों का मानना है कि देश-विदेश के लोगों के अयोध्या आने से स्थानीय व्यापार में भी वृद्धि होगी।
आसमान पर किराया
रोजगार के नए अवसर
अयोध्या के स्थानीय लोगों को मानना है कि, व्यापार के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन भी तेजी से बढ़ रहा है। राम मंदिर के बन जाने से अयोध्या न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है, बल्कि अयोध्या को शीर्ष ब्रांडों के साथ एक औद्योगिक शहर भी बन जाएगा। लोगों का कहना है कि, कई उद्योगपति अयोध्या में होटल, रिसॉर्ट और अन्य बिजनेस खोलने की योजना बना रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
Ghaziabada में बड़ा हादसा, वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited