Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में विराजे प्रभु श्री राम, IAS शाह फैसल ने कहा- 'एक भारतीय होने के नाते इस पल पर मुझे गर्व है'
Ayodhya Ram Mandir: भारत के इतिहास में आज एक और अध्याय आज जुड़ गया। आज रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या में इतिहास रच दिया गया है। इस मौके पर आईएएस शाह फैसल ने कहा कि एक भारतीय मुस्लिम के रूप में मुझे हमारी सभ्यतागत यात्रा में इस महत्वपूर्ण मोड़ को देखने पर गर्व है।
एक भारतीय मुस्लिम के रूप में मुझे हमारी सभ्यतागत यात्रा में इस महत्वपूर्ण मोड़ को देखने पर गर्व है- आईएएस शाह फैसल
Ayodhya Ram Mandir: राम भक्तों को वर्षों से जिस पल का इंतजार था वो पल आखिर आ ही गया। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हर भारतीय को वो पल जीने का मौका मिला जिसका प्रत्येक भारतीय काफी लंबे समय से इंतजार कर रहा था। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा करते हुए प्राण प्रतिष्ठा के कार्य को पूरा किया। इस बीच, आईएएस शाह फैसल ने इस पल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि एक भारतीय मुस्लिम के रूप में मुझे हमारी सभ्यतागत यात्रा में इस महत्वपूर्ण मोड़ को देखने पर गर्व है। आदर्श पुरुष, मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के मूल्य, धार्मिकता, रिश्तों के प्रति सम्मान, लचीलापन और विकसित भारत के लिए हमारे सामूहिक संकल्प को सूचित करने वाले हैं।
पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
बता दें भगवान श्री राम के बाल रूप में रामलला की मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' में देश के प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधियों, विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित सभी क्षेत्रों के प्रमुख लोग शामिल हुए। प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ था। जल्द ही पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited