'अयोध्या धाम' के नाम से जाना जाएगा अयोध्या जंक्शन ? CM योगी ले सकते हैं एक और बड़ा फैसला
Ayodhya Junction Renamed: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होने ही वाला है। इससे पहले ये खबर है कि सीएम योगी अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम करने के फैसले पर मुहर लगा सकते हैं।
अयोध्या रेलवे स्टेशन। (सांकेतिक फोटो)
Ayodhya Junction Renamed: अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर रूप ले चुका है। जल्द ही मंदिर का निर्माण संपन्न हो जाएगा। 22 जनवरी, 2024 को रामलला के गर्भगृह में विराजने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि, अयोध्या जंक्शन का नाम जल्द ही बदलकर अयोध्या धाम हो सकता है। स्थानीय लोगों की मानें तो अयोध्या जंक्शन का नाम बदलने के संकते गुरुवार को निर्माण की प्रगति देखने सीएम योगी आदित्यनाथ ने दे दिए थे। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि, मुख्यमंत्री योगी रामनगरी की गरिमा के आधार पर दोबारा विकसित किए गए रेलवे स्टेशन के नाम में परिवर्तन कर अयोध्या नाम के आगे धाम जोड़ सकते हैं।
महकमे में हलचल
गौरतलब है कि, गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम मंदिर की प्रगति का काम देखने के लिए पहुंचे थे। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचने वाले हैं..ऐसे में उनके दौरे को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने के लिए भी सीएम योगी यहां पहुंचे थे। सीएम ने यहां पर निरीक्षण के दौरान नाम बदलने की इच्छा रेलवे के उच्च अफसरों के समक्ष व्यक्त की जिसके बाद से ही महकमे में हलचल शुरू हो गई है। बता दें कि, रेलवे ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
फैजाबाद से अयोध्या कैंट
इस मुद्दे पर गौर करने वाली बात ये भी है कि जब रामजन्मभूमि पर राममंदिर के निर्माण की नींव का काम पूरा हो गया था उसके बाद एक बदलाव हुआ था। दअरसल, उस दौरान अक्टूबर 2021 में मुख्यमंत्री योगी ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला लिया। ये प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था। बता दें कि, सीएम योगी ने पुनर्विकसित अयोध्या जंक्शन के काम को काफी पसंद किया है। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचने के बाद अयोध्या-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited