Ayodhya Ram Mandir: राममंदिर के लिए तिरुमाला से आएगा प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम, प्राण प्रतिष्ठा में आए सभी लोगों में होगी वितरित
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में तिरुमाला वेंकन्ना द्वारा लड्डू प्रसादम भेजने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के अनुसार 1 लाख 25 ग्राम श्रीवारी लड्डू प्रसादम भेजा जाएगा।
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। कार्यक्रम में अब ज्यादा दिन का समय बाकी नहीं है। ऐसे में देश के कोने-कोने में उत्साह देखा जा सकता है। इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग तरह से ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया जा रहा है। कहीं राम जी के ससुराल जनकपुरी से तोहफे आ रहे हैं तो गुजरात से 108 फीट लंबी अगरबत्ती आई है। उसी तहर से तिरुपति, आंध्र प्रदेश से राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लड्डू प्रसादम भेजने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है।
बता दें कि राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए तिरुमाला वेंकन्ना द्वारा लड्डू प्रसादम की घोषणा की गई है, जिसके बाद से तैयारी को लेकर एक वीडियों एक्स पर भी साझा की गई है। इस वीडियों के कैप्शन के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले भक्तों को प्रतिष्ठित प्रसाद, लड्डू प्रसादम भेजा जाएगा। इस प्रसाद को 'श्रीवारी लड्डू' भी कहा जाता है।
राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में तिरुपति से आएगा लड्डू प्रसादमराममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा। उससे पहले प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के मामलों का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम- टीटीडी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एक लाख 'श्रीवारी लड्डू' प्रसादम वितरित किए जाएंगे।
लड्डू प्रसादम की घोषणआ तिरुमाला में हुए संवाददाता सम्मेलन में की गई थी। टीटीडी के अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि अयोध्या कार्यक्रम में आने वाले भक्तों और वीवीआईपी के लिए सद्भावना संकेत के रूप में 1 लाख 25 ग्राम लड्डू वितरित करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने आगे रामजन्मभूमि की पूजा के बारे में बात करते हुए कहा कि ये वह इस अवसर को पाकर वह सम्मानित महसूर कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
KDA में जुड़ेंगे कानपुर नगर-देहात के 80 गांव! किसानों की होगी चांदी; आपके गांव तक पहुंचने वाला है शहर
Noida Metro: एक्वा मेट्रो लाइन मेट्रो रूट का ग्रेनो तक होगा विस्तार, सेक्टर-51 से यहां जाना होगा आसान
बिहार में शराब माफियाओं की खैर नहीं, 10 हजार तस्करों की सूची तैयार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited