रामनगरी में 5 घंटे पीएम मोदी: कितने बजे पहुंचेंगे अयोध्या? 50 मिनट की पूजा और कब होगी प्राण-प्रणिष्ठा, देखें एक-एक मिनट का कार्यक्रम

PM Modi Schedule in Ayodhya: अयोध्‍या स्थित भव्‍य राम मंदिर में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्‍ठा कल होनी है। प्राण-प्रतिष्‍ठा का ये कार्य शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा होगा। पीएम अयोध्‍या में पांच घंटे रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे।

​Ayodhya Ram Mandir, Ram Mandir Inaguration, Ram Mandir Pran Pratishtha, PM Modi Schedule, PM Modi in Ayodhya, Ram Mandir Pran Pratishtha Day, ayodhya ram mandir, ram mandir ayodhya, ayodhya ram mandir news, ram mandir in ayodhya, ayodhya ram mandir inauguration, ayodhya ka ram mandir, ayodhya ram mandir construction, ayodhya ram mandir construction update, ram mandir ayodhya construction, ayodhya ram mandir marg nirman, ram mandir ayodhya construction update, ram mandir pran pratishtha, ram mandir, ayodhya, ram mandir news, ram mandir inauguration, ayodhya mandir, ram mandir nirman, Ayodhya, ayodhya ram mandir, ayodhya dham, ayodhya ram lala, ram lala, pm modi, pm modi speech today, narendra modi speech

अयोध्‍या में पीएम का कार्यक्रम।

PM Modi Schedule in Ayodhya: अयोध्‍या में बनकर तैयार हुए भव्‍य राम मंदिर में कल यानी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा होनी है। इस कार्यक्रम के मुख्‍य यजमान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बनेंगे, जो कि 11 दिन विशेष अनुष्‍ठान पर हैं। अयोध्‍या में जारी तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम सामने आया है। बता दें कि, रामनगरी में पीएम मोदी कुल पांच घंटे ही मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से भक्‍त पहुंचेंगे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। वहीं, प्राण-प्रतिष्ठा के इस भव्‍य आयोजन के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल..

प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सुबीह 10:25 पर महर्षि वाल्‍मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां से वे 10:55 पर श्रीराम जन्‍मभूमि पहुंचेंगे। तकरीबन 12:05 मिनट पर वे मंदिर पहुंचेंगे और प्राण-प्रतिष्‍ठा के साथ पूजा करेंगे। इस दौरान पीएम श्रीराम की प्रतिमा का नेत्र आवरण खोलेंगे और विग्रह को जल से स्नान कराएंगे। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्‍य यजमान दोपहर एक बजे सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे और दोपहर सवा दो बजे वे कुबेर टीले पर बने शिव मंदिर में पूर्जा अर्चना के लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में आठ हजार से भी ज्‍यादा लोग बतौर मेहमान शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री के अलावा बड़े और विद्वान संत, नेता, अभिनेता अन्‍य लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।

अयोध्‍या में मोदी की जनसभा

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने प्रधानमंत्री के शेड्यूल के बारे में ये भी बताया कि, कल पीएम यहां जनसभा भी करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर मंदिर के सामने एक केंद्रीय शिखर और दो पार्श्व शिखरों तथा खुले मंच पर छह हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। गौरतलब है कि, अयोध्‍या में रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा को लेकर उत्‍साह तो है ही साथ ही ये उत्‍साह और उमंग विदेशों में भी है। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा तो वहीं पेरिस में एफिल टावर के पास से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

कुछ ऐसी होगी पीएम की सुरक्षा

प्राण-प्रतिष्‍ठा के दिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पांच स्‍तरीय सुरक्षा घेरे के अंदर होंगे। इसमें पीएम मोदी की सिक्योरिटी, सिविल पुलिस समेत अलग-अलग एजेंसियों के लगभग 30,000 से अधिक जवान तैनात होंगे। पीएम मोदी के चारों ओर बने सुरक्षा घेरे में सबसे पहले असॉल्ट राइफल, ऑटोमेटिक गन, 17 एम रिवॉल्वर समेत अन्य आधुनिक असलहों से लैस एसपीजी के बॉडीगार्ड होंगे। दूसरे सुरक्षा चक्र में एसपीजी, एनएसजी के ब्‍लैक कैट कमांडो, एटीएस और अन्‍य कमांडो मुस्‍तैद होंगे। चतुर्थ चक्र में अर्द्धसैनिक बल के जवान होंगे तो वहीं अंतिम सुरक्षा घेरे में सिविल पुलिस के जवान होंगे। कुल मिलाकर अयोध्‍या में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के इर्द-गिर्द परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited