रामनगरी में 5 घंटे पीएम मोदी: कितने बजे पहुंचेंगे अयोध्या? 50 मिनट की पूजा और कब होगी प्राण-प्रणिष्ठा, देखें एक-एक मिनट का कार्यक्रम

PM Modi Schedule in Ayodhya: अयोध्‍या स्थित भव्‍य राम मंदिर में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्‍ठा कल होनी है। प्राण-प्रतिष्‍ठा का ये कार्य शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा होगा। पीएम अयोध्‍या में पांच घंटे रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे।



अयोध्‍या में पीएम का कार्यक्रम।

PM Modi Schedule in Ayodhya: अयोध्‍या में बनकर तैयार हुए भव्‍य राम मंदिर में कल यानी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा होनी है। इस कार्यक्रम के मुख्‍य यजमान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बनेंगे, जो कि 11 दिन विशेष अनुष्‍ठान पर हैं। अयोध्‍या में जारी तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम सामने आया है। बता दें कि, रामनगरी में पीएम मोदी कुल पांच घंटे ही मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से भक्‍त पहुंचेंगे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। वहीं, प्राण-प्रतिष्ठा के इस भव्‍य आयोजन के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल..

प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सुबीह 10:25 पर महर्षि वाल्‍मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां से वे 10:55 पर श्रीराम जन्‍मभूमि पहुंचेंगे। तकरीबन 12:05 मिनट पर वे मंदिर पहुंचेंगे और प्राण-प्रतिष्‍ठा के साथ पूजा करेंगे। इस दौरान पीएम श्रीराम की प्रतिमा का नेत्र आवरण खोलेंगे और विग्रह को जल से स्नान कराएंगे। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्‍य यजमान दोपहर एक बजे सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे और दोपहर सवा दो बजे वे कुबेर टीले पर बने शिव मंदिर में पूर्जा अर्चना के लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में आठ हजार से भी ज्‍यादा लोग बतौर मेहमान शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री के अलावा बड़े और विद्वान संत, नेता, अभिनेता अन्‍य लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।

End Of Feed