Public Holiday in UP: 22 जनवरी को यूपी में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, क्‍या खुला और क्‍या बंद...यहां जानें डिटेल

Public Holiday on 22 January: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि, 22 जनवरी के बाद दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के प्रतिदिन अयोध्‍या पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में प्रशासन अपनी तैयारियां पुख्‍ता रखे। सभी जगहों पर स्‍वच्‍छता का खास ध्‍यान रखा जाए।



अयोध्‍या राम मंदिर और सीएम योगी आदित्‍यनाथ।

Public Holiday on 22 January: अयोध्‍या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्‍ठा उत्‍सव के मद्देनजर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया है। योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की एक समीक्षा बैठक के दौरान ये घोषणा की। इसी बैठक के दौरान कुछ जिलों के मंडलायुक्‍तों ने भी अपनी तैयारियों से मुख्‍यमंत्री को अवगत कराया। इसके बाद सीएम ने कहा कि, '22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह है। देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेक क्षेत्रों के लोग और संत समाज इसके साक्षी होंगे। मकर संक्रांति से गोरखपुर में खिचड़ी मेला, प्रयागराज में माघ मेला प्रारंभ हो रहा है। फर्रुखाबाद में भी प्राचीनकाल से कल्पवास की व्यवस्था है। इसी माह 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है। कानून-व्यवस्था की दृष्टि से आने वाला समय अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में हमें पुख्ता इंतजाम करने होंगे। यह समय हमारे लिए प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का भी सुअवसर है।'

22 जनवरी को ये स्‍थान बंद

योगी सरकार के नए फैसले के मुताबिक, शिक्षण संस्थाओं और शासकीय कार्यालयों सहित पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश होगा। मांस (गोश्‍त) और मदिरा आदि की दुकानें बंद रहेंगी। दरअसल, ये फैसला अयोध्‍या के दिव्‍य, नव्‍य और भव्‍य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा समारोह को देखते हुए लिया गया है। वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए ये भी कहा कि, जनवरी को लोग देव मंदिरों में भजन-कीर्तन करें और सायंकाल 'श्रीरामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाएं।

लाखों भक्‍तों के पहुंचने का अनुमान

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि, 22 जनवरी के बाद दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के प्रतिदिन अयोध्‍या पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में प्रशासन अपनी तैयारियां पुख्‍ता रखे। सीएम ने स्‍वच्‍छता पर विशेष जोर देते हुए ये भी कहा कि, सभी जगहों पर स्‍वच्‍छता का खास ध्‍यान रखा जाए। पार्किंग और यातायात व्‍यवस्‍था में कहीं भी ढिलाई न हो। बसों की व्‍यवस्‍था पर सीएम बोले कि, परिवहन विभाग की तकरीबन 500 अतिरिक्‍त बसों की व्‍यवस्‍था की जाए। 22 जनवरी को ग्‍लोबाल ब्रांडिंग का अवसर बताते हुए वे ये भी बोले कि अयोध्या में होटलों, धर्मशालाओं, टेंट सिटी और होम स्टे की आवासीय सुविधा को बेहतर बनाया जाए। इसके साथ-साथ 24 जनवरी को यूपी दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के संबंध में भी सीएम योगी ने चर्चा की।

End Of Feed