Ram Mandir Pran Pratishtha Timing: बेहद शुभ संयोग में विराजेंगे रामलला, प्राण-प्रतिष्‍ठा के लिए 84 सेकंड का ये मुहूर्त है खास

Ram Mandir Pran Pratishtha Timing: प्रभु श्रीराम की प्रतिष्‍ठान प्रक्रिया वैश्विक पर्व का स्‍वरूप ले चुकी है और भक्‍त इस पर्व को मनाने को लेकर उत्‍साहित हैं। ये पावन पर्व 22 जनवरी को पौष माह की द्वादशी तिथि पर पड़ा है।

Ram Mandir Ayodhya, Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha, Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha 2024, Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha time, Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha muhurat, Ayodhya Weather Today

प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्‍ठा।

Ram Mandir Pran Pratishtha Timing: अयोध्या के राम मंदिर में आज रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा बेहद शुभ संयोग में होने जा रही है। रामलला के नूतन विग्रह को 84 सेकंड के खास मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठित किया जाएगा। अपने आराध्‍य श्रीराम के आगमन को लेकर सम्‍पूर्ण अवध आह्लादित है। अयोध्‍यानगरी में होने वाले इस उत्‍सव के शुभारंभ का इंतजार न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कोने-कोने में हो रहा है। सभी रामभक्‍त हजारों हुतात्‍माओं के बलिदान को सार्थक होते हुए देखकर खुद को उल्‍लासित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि, देश-दुनिया के असंख्‍य रामभक्‍त जिस खास क्षण की प्रतीक्षा कर रहे हैं वो 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड पर आएगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।

यह भी पढ़ें: रामभक्‍तों की आस्‍था के आगे ठंड ने टेके घुटने, 8 डिग्री तापमान के बीच रामलला होंगे विराजमान

शुभ संयोग में क्‍या-क्‍या

प्रभु श्रीराम की प्रतिष्‍ठान प्रक्रिया वैश्विक पर्व का स्‍वरूप ले चुकी है और भक्‍त इस पर्व को मनाने को लेकर उत्‍साहित हैं। ये पावन पर्व 22 जनवरी को पौष माह की द्वादशी तिथि पर पड़ा है। प्राण प्रतिष्ठा का ये कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में किया जाएगा।

कैसा है प्रभु का विग्रह

प्रभु श्रीराम का जो नूतन विग्रह मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाला है वो 4.24 फीट ऊंचा है और 3 फीट चौड़ा है। प्रतिमा का वजन तकरीबन 200 किलोग्राम है। सबसे ज्‍यादा खास है प्रतिमा के मस्तक पर बना सूर्य, स्वस्तिक, ॐ, गदा और चक्र। रामलला की प्रतिमा पर मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार भी बने हुए हैं। श्रीराम की मूर्ति में दाईं तरफ हनुमान जी और बाईं तरफ गरुड़ देव जी की छवि भी उकेरी गई है। ध्‍यान दें कि, 22 जनवरी को अयोध्या में दर्शनों की सुविधा आम जनता के लिए नहीं रहेगी। सभी लोग घर पर रहकर लाइव स्‍ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited