Ram Mandir Pran Pratishtha Timing: बेहद शुभ संयोग में विराजेंगे रामलला, प्राण-प्रतिष्‍ठा के लिए 84 सेकंड का ये मुहूर्त है खास

Ram Mandir Pran Pratishtha Timing: प्रभु श्रीराम की प्रतिष्‍ठान प्रक्रिया वैश्विक पर्व का स्‍वरूप ले चुकी है और भक्‍त इस पर्व को मनाने को लेकर उत्‍साहित हैं। ये पावन पर्व 22 जनवरी को पौष माह की द्वादशी तिथि पर पड़ा है।

प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्‍ठा।

Ram Mandir Pran Pratishtha Timing: अयोध्या के राम मंदिर में आज रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा बेहद शुभ संयोग में होने जा रही है। रामलला के नूतन विग्रह को 84 सेकंड के खास मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठित किया जाएगा। अपने आराध्‍य श्रीराम के आगमन को लेकर सम्‍पूर्ण अवध आह्लादित है। अयोध्‍यानगरी में होने वाले इस उत्‍सव के शुभारंभ का इंतजार न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कोने-कोने में हो रहा है। सभी रामभक्‍त हजारों हुतात्‍माओं के बलिदान को सार्थक होते हुए देखकर खुद को उल्‍लासित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि, देश-दुनिया के असंख्‍य रामभक्‍त जिस खास क्षण की प्रतीक्षा कर रहे हैं वो 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड पर आएगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।

शुभ संयोग में क्‍या-क्‍या

End Of Feed