Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्सव से पहले राममय हुई अयोध्या, साइकिल से पहुंच रहे हैं भक्त, जगह-जगह लगे पोस्टर
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले पोस्टर लगाए गए हैं जिनपर "शुभ घड़ी आई", "तैयार है अयोध्या धाम, विराजेंगे श्री राम" और "राम फिर लौटेंगे" जैसे नारे लिखे हैं।
अयोध्या में उत्सव जैसा माहौल।
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले पोस्टर लगाए गए हैं जिनपर "शुभ घड़ी आई", "तैयार है अयोध्या धाम, विराजेंगे श्री राम" और "राम फिर लौटेंगे" जैसे नारे लिखे हैं। नगर में राम मार्ग, सरयू नदी तट और लता मंगेशकर चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर पोस्टरों पर रामायण के विभिन्न श्लोक भी छापे गए हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, " सभी प्रकार के पोस्टर और होर्डिंग निर्दिष्ट स्थानों पर लगाए गए हैं चाहे वह किसी न्यास, राजनीतिक संगठन या किसी व्यक्ति द्वारा लगाए गए हों।’’
प्रजापति की साइकिल के सामने एक बोर्ड पर लिखा है कि उनकी अहमदाबाद-अयोध्या यात्रा पिछले साल दो दिसंबर को शुरू हुई और वह इस दौरान राजस्थान के पवित्र स्थलों पर भी गए। ओम भगत(47) जो अब खुद को 'बुद्ध अंकल' कहते हैं। वह भी अखिल भारतीय साइकिल यात्रा पर हैं और बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचे। भगत ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, '' मैंने 20,000 किलोमीटर की दूरी तय की है और अबतक तय किए गए राज्यों में उत्तर प्रदेश मेरा 16वां राज्य है। मुझे सभी 4,000 शहरों, 741 जिलों की यात्रा करनी है। मैं प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में रहना चाहता था इसलिए मैंने इसके अनुसार अपनी यात्रा बनाई।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की खैर सीट पर सात राउंड की गिनती पूरी, भाजपा उम्मीदवार को बड़ी बढ़त
Kedarnath Upchunav Result 2024 Live: केदारनाथ में सात राउंड की गिनती पूरी, भाजपा को लगभग 2400 से ज्यादा मतों की बढ़त
Karhal Upchunav Result 2024 Live: करहल में सपा की बढ़त बरकरार, भाजपा का कुम्हला रहा 'कमल'
Sishamau Upchunav Result 2024 Live: सीसामऊ में सांय-सांय दौड़ी साइकिल; सपा प्रत्याशी 28,315 वोट से आगे
बिजनौर में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, 8 दिन की बच्ची समेत चार लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited