Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मुहूर्त अति सूक्ष्म, सिर्फ 84 सेकंड है रामलला के पूजन का शुभ समय

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभ मुहूर्त सिर्फ 84 सेकंड का है। यह शुभ मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 39 मिनट 32 सेकंड तक जारी रहेगा।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त (फोटो साभार - ट्विटर)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभ मुहूर्त सामने आ गया है। 22 जनवरी को इस भव्य समारोह का आयोजन होगा। इस दिन 84 सेकंड के अति सूक्ष्म मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने इस शुभ मुहूर्त चुना है, जिसे सबसे सटीक माना जा रहा है। इसी समय पर रामलला की स्थापना की जाएगी।

5 तारीखों में चुना गया मुहूर्त

राम मंदिर ट्रस्ट ने देशभर के विद्वानों और ज्योतिषाचार्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ समय तय करने को कहा गया था। ट्रस्ट ने रामलला की स्थापना के लिए 17 जनवरी से 25 जनवरी तक की 5 तारीखों के विकल्प दिए थे। जिनमें से 22 जनवरी की तारीख का मुहूर्त चुना गया। 84 सेकंड का ये सूक्ष्म मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड पर शुरू होगा, यह मुहूर्त 12 बजकर 39 मिनट 32 सेकंड तक जारी रहेगा।

पंच बाण से मुक्त है शुभ मुहूर्त

22 जनवरी का ये शुभ मुहूर्त पंच बाण से मुक्त हैं, जिनमें अग्निबाण, मृत्युबाण, चोरवाण, नृपवाण और रोगवान शामिल हैं। इस कारण यह मुहूर्त देश के लिए संजीवनी योग का काम करेगा। इस मुहूर्त को निकालने वाले पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ के अनुसार 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा करने से भगवान राम के राज्य में वृद्धि होगी। इसका मतलब ये है कि नीति के अनुसार ही शासन कार्य चलेगा। ग्रहों की अनुकूलता के कारण रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त पूरे भारत के लिए कल्याणकारी है।

End Of Feed