Ayodhya Ram Mandir: भव्‍य मंदिर में इस शुभ मुहूर्त पर विराजेंगे रामलला, गर्भगृह में भाइयों संग इस समय पर देंगे दर्शन

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान होने वाले है। जिसके बाद भगवान राम अपने अनुजों के साथ श्रद्धालुओं को शुभ मुहूर्त पौष कृष्ण सफला एकादशी, विक्रमी संवत् 2080 को दर्शन देंगे।

भगवान राम और उनके अनुज (फोटो साभार - ट्विटर)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने वाला है। इस दिन राम लला मंदिर में विराजमान होंगे। जिसके बाद भगवान राम अपने भाइयों के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। भगवान राम जिस शुभ मुहूर्त श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे, वह सामने आ गया है। श्रीरामजन्‍मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्‍ट ने आज एक्‍स पोस्‍ट के माध्‍यम बताया कि, भगवान श्री रामलला के अनुजों सहित पौष कृष्ण सफला एकादशी, विक्रमी संवत् 2080 को दर्शन देंगे।

अति सूक्ष्म मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा

भगवान राम के भक्तों के लिए जनवरी का महीना बहुत खास होने वाला है। 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना के समय की जाती है। जिसकी सनातन धर्म में बहुत अहमियत है। मूर्ति स्थापना के समय प्रतिमा रूप को जीवित करने की विधि प्राण प्रतिष्ठा कहलाती है। 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 84 सेकेंड के अति सूक्ष्म मुहूर्त में होगी। जिसे संजीवनी मुहूर्त बताया जा रहा है। 22 जनवरी को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड पर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त है। जिसके बाद भगवान राम अपने भाइयों के साथ गर्भगृह में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।

End Of Feed