Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, तड़के सुबह दर्शन के लिए आए भक्त
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु रात से ही लंबी लाइन लगाकर खड़े हुए हैं।
राम मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ (फोटो साभार - ANI)
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज रामलला के दर्शन का दूसरा दिन है। आज भी राममंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है। रामलला के दर्शन के लिए लोग रात से ही मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बुजर्ग और दिव्यांगजन दो हफ्ते के बाद ही रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर आए, ताकि उन्हें दर्शन में कोई असुविधा न हो। बीते मंगलवार को करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान राम के दर्शन किए थे। रात 9 बजे तक राम भक्तों को दर्शन कराए गए थे।
रात से इंतजार में खड़े लोग
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को रामलला के दर्शन का पहला दिन था, इस दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 3 बजे से ही लोग लाइन लगाकर खड़े हुए थे, जबकि दर्शन का समय 7 बजे से शुरू होता है, मंगलवार को इतनी भारी भीड़ देखते हुए अन्य जिलों से अयोध्या आने वाली बसे कुछ समय के लिए रोकी गई। आज भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए एकत्र हुए हैं। इस भीड़ को देखते हुए व्यवस्था को संभालने के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार खुद मंदिर के बाहर मौजूद हैं।
26 जनवरी तक न आए अयोध्या
प्रशासन ने 26 जनवरी तक अयोध्या के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के शहर में आने पर रोक लगाई है, राम मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला किया गया है। अयोध्या राम मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए करीब 1000 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मंगलवार को रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराए गए। इस दौरान कुल 5 लाख लोगों ने बीते दिन दर्शन किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 17 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट, राजस्थान में कोल्ड वेव ने बढ़ाई मुसीबत
Rain Alert: दिल्ली में 18-19 जनवरी भी बारिश का येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी
Patna News: ASI समेत तीन पुलिसकर्मी और एक अन्य गिरफ्तार, SSP ने दिए निर्देश, जानें क्या है पूरा माजरा
Delhi Acid Attack: बवाना पुलिस के हत्थे चढ़े एसिड अटैक के तीन आरोपी, लव ट्रायंगल में दिया वारदात को अंजाम
Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल आज से शुरू, ये रास्ते रहेंगे बंद, बाहर जाने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited