Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, तड़के सुबह दर्शन के लिए आए भक्त

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु रात से ही लंबी लाइन लगाकर खड़े हुए हैं।

राम मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ (फोटो साभार - ANI)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज रामलला के दर्शन का दूसरा दिन है। आज भी राममंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है। रामलला के दर्शन के लिए लोग रात से ही मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बुजर्ग और दिव्यांगजन दो हफ्ते के बाद ही रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर आए, ताकि उन्हें दर्शन में कोई असुविधा न हो। बीते मंगलवार को करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान राम के दर्शन किए थे। रात 9 बजे तक राम भक्तों को दर्शन कराए गए थे।

रात से इंतजार में खड़े लोग

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को रामलला के दर्शन का पहला दिन था, इस दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 3 बजे से ही लोग लाइन लगाकर खड़े हुए थे, जबकि दर्शन का समय 7 बजे से शुरू होता है, मंगलवार को इतनी भारी भीड़ देखते हुए अन्य जिलों से अयोध्या आने वाली बसे कुछ समय के लिए रोकी गई। आज भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए एकत्र हुए हैं। इस भीड़ को देखते हुए व्यवस्था को संभालने के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार खुद मंदिर के बाहर मौजूद हैं।

End Of Feed