Ayodhya Tourism: अयोध्या में पर्यटकों की समस्या दूर करेंगे गाइड, बंगाली-तेलुगु और नेपाली समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में होंगे माहिर
Ayodhya Tourism: राजधानी लखनऊ के कांशीराम जी पर्यटन अध्ययन संस्थान में चार रीजनल भाषाओं के 203 गाइड तैयार हो चुके हैं। बता दें कि ये गाइड बंगाली, तेलुगु, गुजराती और नेपाली भाषा में दक्ष होंगे। ये सभी गाइड अयोध्या में पर्यटक के साथ मौजूद रहेंगे।
अयोध्या राम मंदिर। (फोटाो क्रेडिट: एक्स)
Ayodhya Tourism: अयोध्या धाम जंक्शन और महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अयोध्या में पर्यटकों के आने का सिलसिला भी काफी तेज होने वाला है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने के साथ-साथ अयोध्या लाखों करोड़ों रामभक्तों के स्वागत को भी तैयार है। यहां आने वाले पर्यटकों की सहूलियत को देखते हुए सरकार ने हिंदी, अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं के भी गाइड तैयार किए हैं। ये गाइड अयोध्या आए पर्यटकों को यहां के धार्मिक महत्व के बारे में बताएंगे। जिले में टूरिस्ट गाइड की सुविधा प्राण-प्रतिष्ठा के बाद उपलब्ण होगी। कहा जा रहा है कि, राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में पर्यटन तेजी से बढ़ेगा और भारत के अलग-अलग हिस्सों से भक्तों के अलावा विदेशी पर्यटक भी यहां आएंगे। उनकी सुविधा के लिए ही यहां पर गाइड तैयार किए जा रहे हैं।
चार भाषाओं के 203 गाइड तैयार
राजधानी लखनऊ के कांशीराम जी पर्यटन अध्ययन संस्थान में चार रीजनल भाषाओं के 203 गाइड तैयार हो चुके हैं। बता दें कि ये गाइड बंगाली, तेलुगु, गुजराती और नेपाली भाषा में दक्ष होंगे। ये सभी गाइड अयोध्या में पर्यटक के साथ मौजूद रहेंगे और उनको सवालों के जवाब देते चलेंगे। 203 में से 180 गाइड ऐसे भी हैं जिनके डॉक्यूमेंट्स वैरिफाई हो चुके हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट नवभारत टाइम्स के मुताबिक, संस्थान की ही एक प्रोफेसर जया यादव ने बताया कि, बहुत से गाइड अयोध्या और उसके आस-पास से जुड़े क्षेत्रों से ही हैं। सभी टूरिस्ट्स गाइड की जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही प्रायोगिक ट्रेनिंग होगी।
प्रशिक्षण का सरकार ने उठाया खर्च
गौरतलब है कि, सभी गाइड के प्रशिक्षण पर आया पूरा खर्च सरकार ने वहन किया है। टूरिस्ट्स को बिल्कुल भी असुविधा न हो इसके लिए बाकायदा एक आधार पर इनका चयन हुआ है। दरअसल, ये कहा जा रहा है कि नेपाल से बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचेंगे इसलिए नेपानी भाषा को भी शामिल किया गया है। अंग्रेजी के अतिरिक्त रूसी और फ्रेंच भाषाई पर्यटक भी अयोध्या आएंगे इसलिए भविष्य में उनकी भी व्यवस्था जल्द हो सके इसका रोडमैप भी बनाया गया है। इनके अलावा पूर्वी भारत से बंगाली, पश्चिम से गुजराती, दक्षिण से तेलुगु भाषा के गाइड पहले ही तैयार हो चुके हैं। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि, आने वाले समय में कई अन्य भाषाओं के भी गाइड उपलब्ध कराए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited