Ayodhya Tourism: अयोध्या में पर्यटकों की समस्‍या दूर करेंगे गाइड, बंगाली-तेलुगु और नेपाली समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में होंगे माहिर

Ayodhya Tourism: राजधानी लखनऊ के कांशीराम जी पर्यटन अध्ययन संस्थान में चार रीजनल भाषाओं के 203 गाइड तैयार हो चुके हैं। बता दें कि ये गाइड बंगाली, तेलुगु, गुजराती और नेपाली भाषा में दक्ष होंगे। ये सभी गाइड अयोध्‍या में पर्यटक के साथ मौजूद रहेंगे।


अयोध्‍या राम मंदिर। (फोटाो क्रेडिट: एक्‍स)

Ayodhya Tourism: अयोध्‍या धाम जंक्‍शन और महर्षि वाल्‍मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अयोध्‍या में पर्यटकों के आने का सिलसिला भी काफी तेज होने वाला है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कराने के साथ-साथ अयोध्‍या लाखों करोड़ों रामभक्‍तों के स्‍वागत को भी तैयार है। यहां आने वाले पर्यटकों की सहूलियत को देखते हुए सरकार ने हिंदी, अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं के भी गाइड तैयार किए हैं। ये गाइड अयोध्‍या आए पर्यटकों को यहां के धार्मिक महत्‍व के बारे में बताएंगे। जिले में टूरिस्‍ट गाइड की सुविधा प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद उपलब्‍ण होगी। कहा जा रहा है कि, राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्‍या में पर्यटन तेजी से बढ़ेगा और भारत के अलग-अलग हिस्‍सों से भक्‍तों के अलावा विदेशी पर्यटक भी यहां आएंगे। उनकी सुविधा के लिए ही यहां पर गाइड तैयार किए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

चार भाषाओं के 203 गाइड तैयार

संबंधित खबरें
End Of Feed