Ayodhya Temple Tourism: अयोध्‍या में रामलला के दर्शन के साथ पर्यटन का भी लीजिए मजा, टेंट सिटी देगी फाइव स्टार वाला फील

Ayodhya Tourism: रामनगरी अयोध्‍या में गुप्तारघाट, ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा, रामकथा संग्रहालय के पीछे, बाग बिजेसी, कारसेवकपुरम व मणिरामदास छावनी के परिसर में टेंट सिटी बन रही है।



अयोध्‍या में बन रही टेंट सिटी। (सांकेतिक फोटो)

Ayodhya Tourism: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब काफी कम समय शेष है। राम मंदिर के भव्‍य उद्घाटन समारोह में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ने की संभावन है। ऐसे में सभी रामभक्‍त कम से कम एक सप्ताह तक अयोध्‍या में रुक सकें, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। अयोध्या में टेंट सिटी बनाने का काम छह स्थानों पर जोरों पर चल रहा है। इस टेंट सिटी को अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा ताकि भक्तों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिल सकें।

इन जगहों पर बन रही टेंट सिटी

रामनगरी अयोध्‍या में गुप्तारघाट, ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा, रामकथा संग्रहालय के पीछे, बाग बिजेसी, कारसेवकपुरम व मणिरामदास छावनी के परिसर में टेंट सिटी बन रही है। जिनमें तकरीबन 88,000 भक्त रह सकेंगे। वहीं, एक टेंट सिटी का काम पूरा हो चुका है जो ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा के पास बनी हुई है। बता दें कि अयोध्या में गुजरात की कंपनी प्रवेज की ओर से टेंट सिटी बनवा रही है। यहां रहने वालों को फाइव स्‍टार होटल वाला फील मिले इसे ध्‍यान में रखकर ही 8500 वर्ग मीटर में बन रही टेंट सिटी का निर्माण हो रहा है। यहां अयोध्या की संस्कृति की झलक भी दिखेगी।

ये सुविधाएं मोन लेंगी मन

  • टेंट सिटी के प्रवेश द्वार पर बना आकर्षक भव्‍य गेट
  • टेंट सिटी में बनाए गए बड़े फव्‍वारे और उनके बीच स्थित भगवान श्रीराम की चरणपादुका, भव्य लाइटिंग
  • रंगीन फव्‍वारे के बीच मद्धम गति में बजती रामधुन
  • टेंट सिटी में अत्‍याधुनिक सुविधाओं लैस 30 कमरे
  • टेंट सिटी परिसर का सांस्कृतिक मंच जहां पर होने वाली रामलीला कल्चर शो की प्रस्‍तुति

किराया भी जान लें

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, टेंट सिटी में शेफ रविशंकर बताते हैं कि, भक्‍तों को केवल शाकाहारी भोजन ही मिलेगा..हालांकि बिना लहसुन, प्याज का भोजन मांग पर दिया जाएगा। इसके अलावा अयोध्‍या भ्रमण के लिए टैक्‍सी की सुविधा मिलेगी। जनवरी में होने वाली बुकिंग के लिए 20 हजार रुपये किराया और 17 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।
End Of Feed