'अयोध्या मंदिर निर्माण में नहीं कोई कमी, गुरु मंडप खुला है और यह पहला फ्लोर बनने के बाद बंद किया जाएगा'

अयोध्या राम मंदिर में छत टपकने को लेकर बोले नृपेंद्र मिश्रा कि गुरु मंडप खुला हुआ है। मंदिर में तेजी से पहली मंजिल का काम किया जा रहा है, इसके ऊपर का काम पूरा होने पर ये ढक जाएगा और मंदिर गर्भगृह में कोई जल निकासी नहीं है-

राम मंदिर

मुख्य बातें
  • मंदिर निर्माण में नहीं कोई कमी
  • गर्भगृह में कोई जल निकासी नहीं
  • मंदिर में गुरु मंडप खुला हुआ है


Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर में छत से पानी टपने को लेकर राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के चेयरमेन नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर में गुरु मंडप खुला हुआ है। इसके ऊपर का काम पूरा होने पर ये ढक जाएगा। पहली मंजिल का काम किया जा रहा है। पहली मंजिल का काम पूरा होने जाने के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। साथ ही गर्भगृह में जल भराव पर उनका कहना है कि मंदिर के गर्भगृह में कोई जल निकासी नहीं है। मंदिर निर्माण में किसी तरह की कोई कमी नहीं है।
मंदिर के गर्भगृह में कोई जल निकासी नहीं
राम मंदिर में पानी के टपकने को लेकर उन्होंने कहा- मैं एक बात को स्पष्ट करना चाहूंगा कि वर्षा ऋतु में लीकेज हुआ और जिस वजह से गर्भ ग्रह में और मंदिर के दूसरे जगहों पर पानी गिरा ऐसा कुछ भी नहीं था। मैंने स्वयं निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद स्पष्ट था कि गर्भ ग्रह में कोई पानी नहीं था। आप सभी जानते हैं कि अभी दुर्ग मंडप की जो छत है, वो अभी पूर्ण हुई नहीं है। वह द्वितीय तल पर जाकर पूर्ण होगी। जब द्वितीय तल पूर्ण हो जाएगा, उसके बाद ही वहां का पानी रुकेगा।
End Of Feed