Ayodhya News: राममंदिर बनते ही अयोध्‍या को मिली नई उड़ान, वायु मार्ग से सड़क तक...इस तरह मजबूत हो रहा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर

Ayodha Devlopment News: केंद्र और राज्‍य सरकार ने मिलकर अयोध्‍या को विकास के नए पंख दिए हैं। अब अत्‍याधुनिक रामनगरी अयोध्‍या केवल मंदिर के लिए ही नहीं बल्कि हाईटेक सुविधाओं के लिए भी जानी जाएगी।



अयोध्‍या में तैयार हो रहा राम मंदिर और यातायात।

Ayodha Devlopment News: रामनगरी अयोध्‍या को हिन्‍दू संस्‍कृति और पौराणिक महत्‍व को ध्‍यान में रखते हुए अत्‍याधुनिक बनाया जा रहा है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा के मौके को श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्‍ट पूरी तरह से भव्‍य बनाना चाहता है, जिसके लिए विश्‍व हिन्‍दू परिषद, राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ समेत तमाम हिन्‍दू संगठन सम्‍यक तौर पर परिश्रम कर रहे हैं। प्राण-प्रतिष्‍ठा के मौके पर तो लाखों भक्‍त अयोध्‍या आएंगे ही साथ ही साथ अन्‍य दिनों में रामनगरी आने भक्‍तों को असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए केंद्र और राज्‍य सरकार ने मिलकर अयोध्‍या को विकास के नए पंख दिए हैं। अब अत्‍याधुनिक रामनगरी अयोध्‍या केवल मंदिर के लिए ही नहीं बल्कि हाईटेक सुविधाओं के लिए भी जानी जाएगी। इस कड़ी में हवाई सफर से लेकर सड़क यात्रा तक यातायात व्‍यवस्‍था में कई बदलाव किए गए हैं। इनके बारे में हम आपको क्रमवार तरीके से बताएंगे:

हवाई यात्रा करने वालों को सुविधा

केंद्र और राज्‍य सरकार ने मिलकर अयोध्‍या में लगभग 350 करोड़ की लागत से अयोध्या एयरपोर्ट के पहले फेज का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसका संचालन भी 30 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। यानी कि अब देश विदेश के रामभक्‍त भी आसानी से अयोध्या पहुंच सकेंगे।

रेलवे के क्षेत्र में विकास

  • गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत।
  • बाराबंकी-अयोध्या-जौनपुर रेलखंड के 238 किमी में से 140 किमी का दोहरीकरण। (इस प्‍लान का बाकी काम दिसंबर के अंतिम दिनों तक पूरा करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है।)
  • कटरा (गोंडा) से अयोध्या कैंट तक और फिर बाराबंकी से अयोध्या होते हुए जफराबाद जंक्शन तक विद्युतीकरण
  • अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 20 करोड़ कॉस्‍ट से दर्शननगर रेलवे स्टेशन पर काम
  • अयोध्या कैंट स्टेशन पर कर्मचारियों के आवास और विश्राम गृह का निर्माण।
  • अयोध्या रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण के दूसरे फेज में तकरीबन 500 करोड़ से प्लेटफॉर्म तीन के पीछे का विस्‍तार
  • अयोध्या छावनी रेलवे स्टेशन का लगभग 350 करोड़ से नवीनीकरण कार्य प्रस्तावित है
  • रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण और अन्‍य काम जारी
  • अयोध्या जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी थाने का निर्माण जारी
बस यात्रा

अयोध्‍या में बस यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अयोध्या डिपो बस स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया और साथ ही जीर्णोद्धार का काम भी पूरा हो गया है। पुरानी कंडम बस हटाकर 19 नई बसें मिली हैं और राजधानी सेवा की भी शुरुआत हुई है। इन सबके अलावा अयोध्याधाम बस स्टेशन को अंतरराज्यीय बस स्टेशन में तब्दील करने की तैयारी भी हो रही है।

End Of Feed