रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर अयोध्या में दिखेगी 'मिनी इंडिया' की झलक, देखकर दुनिया कहेगी- 'जय श्रीराम'
Ayodhya Ram Mandir Update: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने भारत के सभी प्रांत-केंद्र शासित प्रदेश और वहां के धार्मिक संप्रदाय से जुड़े लोगों को राम मंदि के उद्घाटन के कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
अयोध्या में बन रहा भव्य मंदिर। (फोटो क्रेडिट: X)
यह भी पढ़ें: 1528 से 2024 तक, इतिहास में दर्ज हुईं राम मंदिर संघर्ष से जुड़ीं ये प्रमुख तारीखें
सूत्रों की मानें तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर को विश्व की सर्वाधिक प्रसिद्ध धार्मिक इमारतों के रूप में विकसित करना चाहता है। इस काम में देश के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है इसलिए ये पहल की गई है। हालांकि ये बात तो तय है कि, इतने भव्य आयोजन को देखने के बाद दुनिया भी कह उठेगी- 'जय श्रीराम'
प्रत्येक धर्म-संप्रदाय के लोग आमंत्रित
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने भारत के सभी प्रांत-केंद्र शासित प्रदेश और वहां के धार्मिक संप्रदाय से जुड़े लोगों को राम मंदिर के उद्घाटन के कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। खासकर इस आयोजन में सिख, बौद्ध और जैन उन सभी धर्म-संप्रदाय के लोगों को न्योता भेजा जा रहा है जिनके धर्म का प्रादुर्भाव सनातन धर्म से हुआ है। हालांकि आम जनता सुविधाजनक तरीके से दर्शन कर सके इसलिए अलग-अलग दिनों की व्यवस्था की जाएगी ताकि भीड़ प्रबंधन भी हो सके।
राजनीति जगत के लोग आमंत्रित
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह में तमाम राजनीतिक दलों और राजनीति जगत से जुड़े लोगों को न्योता भेजा है। इसमें अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और नवीन पटनायक जैसे नेता शामिल हैं। हालांकि एक लंबे समय से सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं के नाम पर असमंजस बना हुआ था, लेकिन उन्हें भी न्योता भेजकर ट्रस्ट ने तस्वीर बिल्कुल साफ कर दी है।
कला जगत से जुड़े लोग भी आमंत्रित
सूत्रों के मुताबिक, ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम में कला जगत से जुड़े भी कई लोगों को न्योता भेजा जाएगा। जिसमें क्रिकेट, बॉलीवुड, साहित्य क्षेत्र से जुड़ी नामीचन हस्तियों के नाम सम्मिलित हैं। बता दें कि, जब ये हस्तियां स्वीकृति दे देंगी तभी इनके नाम सार्वजनिक किए जा सकेंगे। हालांकि ये तय है कि, उद्घाटन कार्यक्रम में हिंदी, तमिल, तेलगू, उर्दू सहित सभी भारतीय भाषाओं के साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited