Ayodhya Ram Mandir: आखिर कब तक पूरा होगा राम मंदिर का निर्माण, जानें ताजा अपडेट
Ayodhya Ram Mandir: मजदूरों की कमी के चलते राम मंदिर के निर्माण कार्य धीमा हो गया है। अभी तक मंदिर का निर्माण पूरा होने का लक्ष्य दिसंबर 2024 है, जिसमें दो महीने की देरी की बात बताई जा रही है। ऐसे में मंदिर का निर्माण कार्य कब तक पूरा हो पाएगा, आइए जानते हैं-
अयोध्या राम मंदिर
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक हो गई है। जिसके बाद मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर निर्माण को दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने पर जोर दिया। हालांकि उन्होंने एक दिन पहले ही मजदूरों की कमी के चलते मंदिर निर्माण दो महीने लेट होने की बात कही थी।
दिसंबर तक निर्माण पूरा होने की आशा
राम मंदिर निर्माण की समीक्षा बैठक 27 जुलाई से शुरू हुई थी, यह 30 जुलाई तक चली। इसको लेकर नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, “यह तीन दिन की समीक्षा बैठक थी। इसमें समीक्षा की जाती है कि जो कार्य चल रहा है, उसमें क्या प्रगति हुई है। अभी तक मंदिर निर्माण का लक्ष्य दिसंबर 2024 का रखा गया है, हमें अभी भी आशा है कि यह निर्माण दिसंबर तक पूरा हो सकेगा। मुख्य चुनौती श्रमिकों की है। जिस कंपनी को श्रमिकों की आपूर्ति का ठेका दिया गया था, वह पूर्ति नहीं कर पा रही है। उसके नए विकल्प तलाशे जाएंगे”।
ये भी पढ़ें - Kanpur-Lucknow Expressway: हाथ मिलाने को तैयार राजधानी-मैनचेस्टर, खुलने वाला है 63KM लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
कब पूरा होगा निर्माण कार्य
मंदिर परिसर और आसपास के निर्माण पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “समीक्षा में यह स्पष्ट हो गया कि ऑडिटोरियम, ट्रस्ट कार्यालय, और साधु संतों के लिए विश्राम गृह के निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा शुरू हो गया है। मौके पर कार्यालय बन गया है, जिसमें सोमवार को बैठक भी हुई। हमारे ट्रस्ट के जनरल सेक्रेट्री चंपत राय जी से हम सब ने अनुरोध किया है कि ऑडिटोरियम, ट्रस्ट कार्यालय, और साधु संतों के लिए विश्राम गृह बनने से पहले वह भूमि पूजन करें। हम प्रयासरत रहेंगे कि जून 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए”। उन्होंने आगे कहा, “कल की समीक्षा बैठक के बाद यह निर्माण लिया जा चुका है कि जो सुग्रीव किला से मंदिर तक की के ऊपर कैनोपी, स्तंभ और चार दरवाजों का कार्य राज्य निर्माण निगम ने पूरा कर दिया है, उसको अगस्त के पहले सप्ताह में ट्रस्ट को हस्तांतरित कर दिया जाएगा”।
मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश
इससे पहले सोमवार की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया था कि मंदिर निर्माण का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए निरंतर प्रयास बहुत आवश्यक है। आज के समय यदि इस गति से निर्माण किया गया तो दो महीने का विलंब होगा। एलएंडटी कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वह मजदूरों और सब-कांट्रैक्टरों की संख्या बढ़ाए। केवल एक या दो सब-कांट्रैक्टर्स पर निर्भर न रहे। इसके अलावा अन्य तकनीकी मुद्दों पर भी रविवार को निर्णय लिया गया है। पिछले तीन महीने में भीषण गर्मी की वजह से अपेक्षित निर्माण की गति कम हो गई है। गर्मी की वजह से काम छोड़कर घर चले गए श्रमिकों को वापस लाने में कंपनी को दिक्कत आ रही है”।
इनपुट-IANS
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited