अयोध्या में चोरी! राम पथ और भक्ति पथ पर लगी हजारों लाइटें गायब, जानें क्या है पूरा मामला

अयोध्या के राम पथ और भक्ति पथ पर 3800 बैंबू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें गायब हो गईं। इनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये से अधिक थी। इसकी चोरी को लेकर कॉन्टैक्टर ने नौ अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले पर अयोध्या के मंडल आयुक्त का कहना है कि यहां लाइटों की चोरी संभव नहीं है।

Ayodhya Light Theft

रामपथ पर लगी कई बैम्बू लाइटें गायब

मुख्य बातें
  • अयोध्या में 3,800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी
  • फर्म को मई में हुई लाइटों की चोरी की जानकारी
  • लाइटों की चोरी संभव नहीं-अयोध्या मंडल आयुक्त
Ayodhya News: राम की नगरी अयोध्या से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई हजारों लाइटों की गायब हो गई। राम पथ और भक्ति पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ के चोरी होने की बात सामने आई है। जिसको लेकर कॉन्टैक्टर द्वारा ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई है और मामले की जांच कराई जा रही है। लेकिन अयोध्या के मंडल आयुक्त का कहना है कि यह संभव नहीं कि रामपथ पर इतने व्यापक स्तर पर चोरी हो जाए।

लाइटों की चोरी संभव नहीं

अयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल जी ने बताया कि यहां स्ट्रीट लाइट की कोई चोरी नहीं हुई है, राम पथ पर पेड़ों पर बंबू लाइट्स लगाई गई थी उनकी चोरी की बात कही जा रही हैष मंडल आयुक्त ने बताया यह लाइट इतनी ऊंचाई पर लगी है और राम पथ पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं ऐसे में यहां चोरी करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉन्टैक्टर द्वारा जो लाइट लगाई गई थी, वह पूरी लगाई भी गई थी कि नहीं, यह अभी जांच का विषय है। कॉन्ट्रैक्टर को अभी पूरा पेमेंट भी नहीं हुआ है।

राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं। फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई हैं। उनके द्वारा राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

चोरी के दो महीने बाद दर्ज कराया गया मुकदमा

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार ‘‘रामपथ पर 6,400 बैम्बू लाइट और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं। गत 19 मार्च तक सभी लाइट लग चुकी थीं, लेकिन नौ मई को निरीक्षण के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब हैं। जांच में मालूम हुआ कि करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरों द्वारा चुरा ली गई हैं।’’ दर्ज शिकायत के अनुसार यह स्वीकार किया गया कि फर्म को इस चोरी की जानकारी मई में हुई, लेकिन मुकदमा चोरी के दो महीने बाद नौ अगस्त को दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited