Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा से पहले रोशन हुआ राम मंदिर, मनमोहक दृश्य देख नहीं हटेंगी नजरें

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर को रोशनी से सजाया गया है, जिससे पूरा परिसर बेहद दर्शनीय प्रतीत हो रहा है।

राम मंदिर पर रोशनी

अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर को रोशनी से सजाया गया। जगमगाता दृश्य आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन में श्रद्धासुमन अर्पण करने की एक पहल है। मंदिर के परिसर समेत मंदिर के गुंबद तक सफेद रोशनी से जगमग हो रहे हैं। इसके अलावा अयोध्या में दीये जलाए गए हैं, जो बेहद दर्शनीय प्रतीत हो रहे हैं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास है। हर कोने से राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। लोग 22 जनवरी 2024 को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अपने घरों में उत्साव रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा हो भी क्यों न 500 वर्षों का वनवास जो खत्म होने वाला है। हर गली मोहल्ले में केवल 'राम आएंगे' गाने की धुन सुनाई दे रही है। पूरा भारत राममय हो गया है।

प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

अयोध्या में 22 जनवरी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से पूरी की जाएगी। इस कार्यक्रम से पहले सीएम योगी ने तैयारी का जायजा लिया। वहीं राम मंदिर में रामलला की 51 इंच की श्यामल मूर्ति को स्थापित कर दिया गया है और नवग्रहों की शांति की पूजा भी पूरी कर दी गई है। अब पांचवें दिन का अनुष्ठान और अधिवास पूरा किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि अयोध्या पहुंच रहे हैं।
End Of Feed