Indore News: 22 जनवरी को अयोध्या संग इंदौर भी होगा रोशनी से जगमग, राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर जलेंगे 1.11 करोड़ दीए

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन इंदौर में 1.11 करोड़ दिए जलाए जाएंगे। इस दिन इंदौर के घर-घर में करोड़ों दीप जलेंगे। इसके अलावा स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

इंदौर में जलेंगे 1.11 दिए (फोटो साभार - istock)

Indore News: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य तैयारियां चल रही है। इस दिन को लेकर अन्य शहरों में भी लोगों में उत्साह भरा हुआ है। इस खास दिन पर इंदौर भी रोशनी से जगमग होगा। भगवान राम की जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे।

संबंधित खबरें

घर-घर में जलेंगे दिए

राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारियों को लेकर शहर के गणमान्य लोगों की बैठक के बाद शुक्रवार को यह जानकारी दी। विजयवर्गीय ने बताया कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव के तहत 22 जनवरी को इंदौर के घर-घर में 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे। इसमें जन प्रतिनिधियों समेत समाज के अलग-अलग तबकों के लोग सहयोग करेंगे।

संबंधित खबरें

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

संबंधित खबरें
End Of Feed