Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या की मूर्तियों में मिलेगी श्रीराम की झलक, देशभर के मूर्तिकार हुए आमंत्रित
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्य जोरों पर है। सीएम योगी के निर्देशों के आधार पर देश-विदेश के मूर्तिकारों ने मूर्तियों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को दिखाना के लिए आमंत्रित किया गया है।
अयोध्या की मूर्तियों में दिखेगी श्रीराम की झलक
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या रामलला का मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी भी जोरों पर है। देशभर से श्रद्धालु मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए उतावले हो रहे हैं और अयोध्या जाने की तैयारी में लगे हुए हैं। 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से श्रीराम मंदिर में विराजमान होंगे। इससे पहले ही योगी सरकार के आदेश के अनुसार 60 घंटे पहले से पूजन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही आपको बता दें कि मंदिर का निर्माण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, प्रभु श्रीराम के जीवन को दिखाने के लिए देश से लेकर विदेश तक के मूर्तिकारों को आमंत्रित किया गया है।
अयोध्या की मूर्तियों में दिखेगी प्रभु श्रीराम की झलक
देश-विदेश से बुलाए मूर्तिकार अपनी कला के माध्यम से प्रभु श्रीराम जी के जीवन मूर्तियों में उकेरेंगे। सीएम योगी ने बीते दिनों में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया था, जिसमें मूर्तिकला के जरिए प्रभु श्रीराम के जीवन के प्रसंगों का उल्लेख करने के निर्देश दिए। योगी जी ने इस बैठक में बताया कि हमारी मूर्तिकला विश्व में सबसे पुरानी है। ये कला युगों-युगों तक लोगों को इतिहास जोड़ने का काम करती आई है। ऐसे में इस कला का उपयोग कर मूर्तियों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के जीवन के प्रंसगों को लोगों के सामने रखना बेहद अद्भुत होगा। अयोध्या दर्शन करने आने वाले लोगों के मन में भी इसकी छाप रहेगी।
उद्घाटन भव्य समारोह के दौरान एक मूर्ति-शिल्प कला की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जो इतिहास में एक समृद्ध साक्ष्य के रूप में संजोया जाएगा। इतना ही नहीं इस कड़ी में प्रभु श्रीराम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों से मिलने वाले संदेश भी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी का निर्माण
22 दिसंबर को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले करीब 15,000 लोगों के लिए अयोध्या में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, टेंट सिटी का निर्माण 6 स्थानों पर किया जा रहा है। इसमें लोगों के लिए कई सुविधाएं है। साथ ही साथ एंट्रेंस पर चरण पादुका, लाइटिंग और फव्वारा इसे और आकर्षक बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited