Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए चलाई जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, बिहार के भक्तों की होगी बल्ले-बल्ले

अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के भक्त साक्षी बन सकें, इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। दिल्ली के अलावा अकेले बिहार से सौ ट्रेनें चलाने की योजना बनी है।

Ayodhya Special Train

फाइल फोटो

अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के महज 21 दिन शेष हैं। इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, राम भक्तों को राम नगरी पहुंचाने के लिए भी तैयारी है। खासकर, दिल्ली जाने वाली अधिकतर विशेष ट्रेनों को अयोध्या की ओर से चलाने की तैयारी है। उस दिन श्रीराम को मानने वाले विदेश में रह रहे लोग भी दर्शन को आएंगे। इसको लेकर देश के कोने-कोने से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले बिहार से सौ ट्रेनें चलाने की योजना बनी है। बिहार के 38 जिले से तीन-तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बन रही है। छठ पर्व के अवसर पर जिस प्रकार से स्पेशल ट्रेनें दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, सूरत, मुंबई आदि शहर से चलती हैं, उसी तरह रामलला दर्शन को लेकर ट्रेनें संचालित की जाएंगी। इससे राम के दर्शन की लालसा रखने वाले लोग आसानी राम नगरी पहुंच सकेंगे।

धर्मशाला बनकर तैयार

30 दिसंबर को अयोध्या धाम स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय अयोध्याधाम हवाई अड्डा के उद्घटान के बाद अब रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है। श्रद्धालुओं को कैसे दर्शन आसानी से कराए जा सकते हैं, इसको लेकर रेलमंत्री लगातार उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं। वहीं, भक्तों के ठहरने के लिए अयोध्या श्रीराम पथ में तीन तल्ले की शानदार धर्मशाला बनाकर तैयार है। यहां हजारों लोगों के ठहरने की व्यवस्था इसमें है।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को विस्तार कर तीन से छह प्लेटफार्म तक बढ़ा दिया गया है। उद्घाटन के बाद भी वहां सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है। अयोध्याधाम स्टेशन के अलावा अयोध्या कैंट स्टेशन, मनकापुर स्टेशन, गोरखपुर स्टेशन, लखनऊ स्टेशन, दिल्ली स्टेशन समेत आसपास के अन्य रेलवे स्टेशनों पर 22 जनवरी को रामलाल मंदिर उद्घाटन के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के साथ उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, उत्तर सीमांत रेलवे आदि जोन में स्पेशल ट्रेनों के ठहराने की व्यवस्था बन रही है।

रेलमंत्री ले रहे जायजा

दैनिक जागरण के साथ अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड और 18 जोन के सभी डीआरएम के साथ पूर्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला के दर्शन को लेकर आने वाली स्पेशल ट्रेनें वहां नहीं रुकेंगी। वहां से गुजरते दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित आसपास के स्टेशन पर रुकी रहेंगी। वहीं, सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला दर्शन को लेकर या उसके बाद जितनी भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, वह अयोध्या से श्रद्धालुओं को ड्राप करते लखनऊ, दिल्ली आदि स्टेशनों पर जाकर ठहर जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited