Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में बाहरी वाहनों की एंट्री बैन, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले जानें क्या है ट्रैफिक एडवाइजरी

Ram Mandir inauguration: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। आज बाहरी वाहनों की रामनगरी में पूरी तरह एंट्री बंद रहेगी।

अयोध्या ट्रैफिक एडवाइजरी

अयोध्या: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हर कोई आज भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहता है। हालांकि, इस खास मौके पर बाहरी लोगों की रामनगरी में एंट्री पूर्णतया बंद रहेगी। अब सिर्फ़ वहीं लोग वहां जा सकेंगे, जिन्हें राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से न्योता दिया गया है। लिहाजा, ऐसे में कई वीवीआईपी मेहमान अयोध्या आएंगे, जिसको देखते हुए यातायात को लेकर सावधानी बरती जा रही है। हालांकि, अयोध्या में 19 जनवरी से अगले आदेश तक ट्रैफ़िक को डायवर्ट कर दिया गया था। कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है।

भारी वाहनों के लिए एडवाइजरी

अयोध्या आने वाले वाहनों को 19 जनवरी से ही डायवर्ट कर दिया गया है। अगले आदेश तक गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को कौड़ीराम से आज़मगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे डायवर्ट किया गया है।

इसके अलावा गोरखपुर से आने वाले वाहन संतकबीर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, गोंडा, जरनल रोड, चौकाघाट से सफ़दरजंग और लखनऊ डायवर्ट होकर पहुंचंगे।

End Of Feed