Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में बाहरी वाहनों की एंट्री बैन, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले जानें क्या है ट्रैफिक एडवाइजरी
Ram Mandir inauguration: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। आज बाहरी वाहनों की रामनगरी में पूरी तरह एंट्री बंद रहेगी।



अयोध्या ट्रैफिक एडवाइजरी
अयोध्या: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हर कोई आज भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहता है। हालांकि, इस खास मौके पर बाहरी लोगों की रामनगरी में एंट्री पूर्णतया बंद रहेगी। अब सिर्फ़ वहीं लोग वहां जा सकेंगे, जिन्हें राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से न्योता दिया गया है। लिहाजा, ऐसे में कई वीवीआईपी मेहमान अयोध्या आएंगे, जिसको देखते हुए यातायात को लेकर सावधानी बरती जा रही है। हालांकि, अयोध्या में 19 जनवरी से अगले आदेश तक ट्रैफ़िक को डायवर्ट कर दिया गया था। कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है।
भारी वाहनों के लिए एडवाइजरी
अयोध्या आने वाले वाहनों को 19 जनवरी से ही डायवर्ट कर दिया गया है। अगले आदेश तक गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को कौड़ीराम से आज़मगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे डायवर्ट किया गया है।
इसके अलावा गोरखपुर से आने वाले वाहन संतकबीर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, गोंडा, जरनल रोड, चौकाघाट से सफ़दरजंग और लखनऊ डायवर्ट होकर पहुंचंगे।
वहीं, आगरा एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस की ओर जाएंगे। इसके अलावा सीतापुर, शाहजहांपुर से बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गतव्य की ओर जाना होगा।
सुलतानपुर से गोरखपुर आने वाले वाहनों को कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और रायबरेली से बस्ती आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर रवाना किया जाएगा।
वहीं, लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को रामसनेही घाट से हैदरगढ़ की ओर डायवर्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त आज़मगढ़, अंबेडकरनगर से लखनऊ जाने वाले वाहन अंबेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जा सकेंगे। वहीं, कानपुर की ओर से आने वाले वाहन फतेहपुर, लालगंज क़स्बा से शिवगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर जाएंगे।
सभी प्रकार के वाहनों के लिए 21 से 22 जनवरी तक डायवर्जन
सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जाना होगा। वहीं, बस्ती से आने वाले वाहनों को कलवारी मोड़ से दोस्तपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर जाएंगे। इसके अलावा रायबरेली से आने वाले वाहन हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से भेजे जाएंगे। लखनऊ से बाराबंकी की ओर वाले वाहनों को दरियाबाद से टिकैतनगर रामनगर होते हुए डायवर्ट किया गया है। वहीं, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, कर्नेलगंज से जरवल रोड और सफ़दरगंज से लखनऊ रवाना किया जाएगा।
वहीं, अयोध्या से होकर जाने वाली रोडवेज बसों को 21 और 22 जनवरी को किसी अन्य रूट से भेजा जाएगा। अयोध्या टर्मिनेट होने वाली रोडवेज़ की बसों की इन दोनों दिनों में एंट्री नहीं होगी। वहीं, 22 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
West Bengal: दक्षिण 24 परगना के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, 4 बच्चों समेत 7 की मौत
Encounter: मदुरै पुलिस के साथ मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर सुभाष चंद्र बोस ढेर, ग्लैमर काली हत्याकांड में था वांटेड
आस्था स्थलों के पास शराबबंदी, MP के 19 पवित्र स्थानों पर 1 अप्रैल से शराब बिक्री पर रोक
चिराग पासवान की बड़ी मां के साथ बदसलूकी, कमरों में लगाया ताला, पशुपति पारस पर लगा आरोप
रीवा में ईद के दिन दर्दनाक हादसा, हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत
Who Won Yesterday IPL Match (31 March 2025), MI vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मुंबई ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Important Days in April 2025: अंबेडकर जंयती से लेकर राम नवमी तक, अप्रैल 2025 में रहेंगे ये दिन खास
West Bengal: दक्षिण 24 परगना के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, 4 बच्चों समेत 7 की मौत
Optical Illusion: एक मिनट की बजाय ले लीजिए 1 घंटा, तस्वीर में कौन-कौन से जीव? बता दिए तो कहलाएंगे तीस मार खां
MI vs KKR: मुंबई के खिलाफ करारी हार के बाद बल्लेबाजों पर फूटा कप्तान रहाणे का गुस्सा, ऐसे लगाई क्लास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited