Ayodhya Ram Mandir: PM मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या में वाहनों की एंट्री बंद, घर से निकलने से पहले समझ लें ट्रैफिक प्लान
अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर ट्रैफिक पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है। शुक्रवार-शनिवार की रात से ही लखनऊ की ओर से अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को रात 12 बजे से शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
Ayodhya Traffic Advisory
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के लिए आज का दिन कई मायनों में खास है। शनिवार को कई बड़ी सौगातों से नवाजा जाएगा। इस खास काम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर यानी आज अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी यहां नवनिर्मित महर्षि बाल्मिकि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक प्लान नियम के तहत कई मुख्य मार्गों पर वाहनों को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई है। इस दौरान लखनऊ की ओर से अयोध्या आने वाले भारी वाहनों को रात 12 बजे से ही शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
बाराबंकी से गोंडा को जाएंगे वाहन
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की वजह से लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। आज लखनऊ की तरफ से बाराबंकी के रास्ते संत कबीर नगर और गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन अयोध्या होकर नहीं जा सकेंगे। इसलिए वाहन चालकों को बाराबंकी से गोंडा होकर जाना होगा। हालांकि, छोटे वाहनों के लिए यह सुविधा शनिवार सुबह छह बजे से लेकर कार्यक्रम के खत्म होने तक रहेगी।
ये है पीएम का कार्यक्रम
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर डायवर्जन प्लान किया गया है। इस दौरान सघन चेकिंग होगी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी यहां रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। पीएम पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन जनता को सौंपेंगे। पीएम मोदी 11 बजे तक अयोध्या पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited