Ayodhya Weather Today: रामभक्‍तों की आस्‍था के आगे ठंड ने टेके घुटने, 8 डिग्री तापमान के बीच रामलला होंगे विराजमान

Ayodhya Weather Today: आज अयोध्‍या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा कराएंगे। इससे पहले अयोध्‍या की सुबह भजन-गायन और वाद्य यंत्रों की ध्‍वनि से गुंजायमान है। अयोध्‍या में मिजाज-ए-मौसम कोल्‍ड डे वाले बने हैं।


अयोध्‍या में मौसम।

Ayodhya Weather Today: 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आज रामलला अपने नवनिर्मित महल में विराजमान होने जा रहे हैं। इस बीच अयोध्‍या ही नहीं बल्कि देश का कण-कण रामनाम के चरम से आप्‍लावित है। कड़ाके की सर्दी के बीच अयोध्‍या अपने श्रीराम के आगमन को लेकर आह्लादित और उत्‍साहित है। सरयू नदी के तट से लेकर राम मंदिर तक अयोध्‍या में हर जगह राम नाम की गूंज है। इस बीच यहां भीषण सर्दी के बीच सुबह 6 बजे 1200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई। अयोध्‍या में कोहरा की मात्रा तो कम रही लेकिन ठंड भरपूर रही।

ऐसा है अयोध्‍या का मौसम

रामनगरी अयोध्‍या में आज सुबह 6 बजे तापमान 8°C दर्ज किया गया, हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ घंटों में तापमान और दृश्यता में कमी की संभावना है। कहा जा रहा है कि, अयोध्‍या में मिजाज-ए-मौसम कोल्‍ड डे वाले बने हैं, इसलिए इससे बचने की आवश्‍यकता है। बता दें कि, अयोध्‍या में आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, मंगलवार को भी अयोध्‍या में मौसम ऐसा ही रहने वाला है। मंगलवार को अयोध्‍या का अधिकतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

रामभक्‍तों की आस्‍था के आगे ठंड ढेर

आज अयोध्‍या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा कराएंगे। इससे पहले अयोध्‍या की सुबह भजन-गायन और वाद्य यंत्रों की ध्‍वनि से गुंजायमान है। भक्‍तों की आस्‍था के आगे हाड़ कपाने वाली सर्दी घुटने टेकती नजर आ रही है। सभी रामभक्‍त पलके बिछाए उस पल के साक्षी बनने का इंतजार कर रहे हैं जब प्रभु श्रीराम अपने महल में विराजमान होंगे। बता दें कि, इस बीच अयोध्‍या को हजारों क्विंटल पुष्‍पों से सजाया गया है और समग्र देश में राम संकीर्तन और श्रीरामचरितमानस का पाठ हो रहा है।

End Of Feed