आजमगढ़ में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, दो करोड़ रुपये जब्त; 11 आरोपी गिरफ्तार

Azamgarh Police: आजमगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 190 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 169 बैंक खातों में जमा लगभग 2 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया है-

आजमगढ़ में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी का पर्दाफाश (सांकेतिक फोटो)

Azamgarh Police: आजमगढ़ पुलिस ने 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल 169 बैंक खातों में करीब 2 करोड़ रुपए फ्रीज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अन्य ट्रांजेक्शन का भी पता लगाया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

ऑनलाइन जुआ गिरोह का भंडाफोड़

एसपी हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को बताया कि आजमगढ़ जिले में स्वाट टीम और साइबर टीम के संयुक्त ऑपरेशन में जिले में चल रहे ऑनलाइन जुआ गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी सरकार द्वारा प्रतिबंधित ऑनलाइन बेटिंग ऐप रेड्डी, अन्ना, लोटस और महादेव ऐप के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मेटा व टेलीग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाते थे।

End Of Feed