Badaun Double Murder: बच्चों के पिता ने बाइक को आग लगाकर की आत्मदाह की कोशिश, हत्या की वजह सामने न आने से आहत
Badaun Double Murder: बदायूं के दोहरे हत्याकांड का खुलासा न होने से नाराज पिता ने अपनी बाइक में आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिसवालों ने उसे ऐसा करने से रोका।
बच्चों के पिता ने जलाई बाइक (फोटो साभार - ट्विटर)
Badaun Double Murder: बदायूं जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित बाबा कॉलोनी में गत 19 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड में मारे गए बच्चों के पिता ने कथित रूप से वारदात के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाने से क्षुब्ध होकर रविवार को अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी और आत्मदाह की कोशिश की। वारदात के छह दिन बाद भी हत्या की वजह का ख़ुलासा न होने से पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से नाराज है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले मंगलवार को मारे गए बच्चों के पिता विनोद ने अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी और खुद को भी आग लगाने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया।
बच्चों की दादी ने बताई अपनी आशंका
विनोद की मां मुन्नी देवी ने बताया कि घटना को छह दिन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दूसरे आरोपी जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ भी की है मगर अभी तक हत्या की वजह नहीं बता सकी है। उन्होंने कहा कि इससे यह आशंका होती है कि पुलिस प्रशासन कुछ छुपा रहा है जिसे लेकर विनोद बहुत परेशान है। मुन्नी देवी ने बताया कि लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं जिससे तंग आकर विनोद ने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी और खुद भी जान देने की कोशिश की है।
घटना के कारणों की हो रही जांच
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक मिश्रा ने कहा कि होली का त्योहार है और विनोद अपने बच्चों को बहुत याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कपड़े, जूते और त्यौहार का अन्य सामान देखकर वह खुद को रोक नहीं पाया और क्षुब्ध होकर उसने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि विनोद से पूछताछ की जा रही है। घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि साजिद नामक व्यक्ति ने अपने भाई जावेद के साथ पिछले मंगलवार की शाम बाबा कॉलोनी स्थित एक घर में घुसकर तीन नाबालिग भाइयों- आयुष (12), अहान उर्फ हनी (आठ) और युवराज (10) पर चाकू से हमला किया था। इस वारदात में आयुष और अहान की मौत हो गई थी जबकि युवराज गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही आरोपी साजिद (22) पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। वारदात के दो दिन बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
रांची से होकर जाएंगी 38 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, पहली ट्रेन को रक्षा राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
दिल्ली में डार्क वेब ड्रग्स गैंग का खुलासा, दो करोड़ से अधिक का गांजा जब्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited