Badaun Double Murder: बच्चों के पिता ने बाइक को आग लगाकर की आत्मदाह की कोशिश, हत्या की वजह सामने न आने से आहत
Badaun Double Murder: बदायूं के दोहरे हत्याकांड का खुलासा न होने से नाराज पिता ने अपनी बाइक में आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिसवालों ने उसे ऐसा करने से रोका।

बच्चों के पिता ने जलाई बाइक (फोटो साभार - ट्विटर)
Badaun Double Murder: बदायूं जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित बाबा कॉलोनी में गत 19 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड में मारे गए बच्चों के पिता ने कथित रूप से वारदात के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाने से क्षुब्ध होकर रविवार को अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी और आत्मदाह की कोशिश की। वारदात के छह दिन बाद भी हत्या की वजह का ख़ुलासा न होने से पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से नाराज है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले मंगलवार को मारे गए बच्चों के पिता विनोद ने अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी और खुद को भी आग लगाने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया।
बच्चों की दादी ने बताई अपनी आशंका
विनोद की मां मुन्नी देवी ने बताया कि घटना को छह दिन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दूसरे आरोपी जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ भी की है मगर अभी तक हत्या की वजह नहीं बता सकी है। उन्होंने कहा कि इससे यह आशंका होती है कि पुलिस प्रशासन कुछ छुपा रहा है जिसे लेकर विनोद बहुत परेशान है। मुन्नी देवी ने बताया कि लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं जिससे तंग आकर विनोद ने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी और खुद भी जान देने की कोशिश की है।
घटना के कारणों की हो रही जांच
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक मिश्रा ने कहा कि होली का त्योहार है और विनोद अपने बच्चों को बहुत याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कपड़े, जूते और त्यौहार का अन्य सामान देखकर वह खुद को रोक नहीं पाया और क्षुब्ध होकर उसने अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि विनोद से पूछताछ की जा रही है। घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि साजिद नामक व्यक्ति ने अपने भाई जावेद के साथ पिछले मंगलवार की शाम बाबा कॉलोनी स्थित एक घर में घुसकर तीन नाबालिग भाइयों- आयुष (12), अहान उर्फ हनी (आठ) और युवराज (10) पर चाकू से हमला किया था। इस वारदात में आयुष और अहान की मौत हो गई थी जबकि युवराज गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही आरोपी साजिद (22) पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। वारदात के दो दिन बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मुजफ्फरपुर में गन प्वाइंट पर लूटपाट, बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से लूटे 15 लाख; देखें CCTV Video

दिल्ली में तेज आंधी और बारिश से आई आफत, ट्रैफिक और उड़ानें बुरी तरह प्रभावित, कई जगहों पर बत्ती रही गुल, कई घायल

दिल्ली में मौसम का कहर... निजामुद्दीन में खंभा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, मंगोलपुरी में छज्जा ढहने से 4 लोग दबे

दिल्ली-नोएडा वालों के लिए जरूरी खबर, DND फ्लाईओवर की मरम्मत को हरी झंडी; 5 करोड़ रुपये होंगे खर्च

दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला रुख, आंधी-तूफान के बाद जमकर बारिश, नोएडा में गिरे ओले; खराब मौसम से उड़ानें प्रभावित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited