Badaun Double Murder: इलाके में तनाव चलते टाली गई स्कूलों की परिक्षाएं, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Badaun Double Murder: बदायूं में दो बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। जिसके चलते प्राइवेट स्कूल में चल रही परिक्षाओं का आज टाल दिया गया है।
इलाके में पुलिस बल तैनात
Badaun Double Murder: बदायूं में दो बच्चों की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बरकरार है। जिसके चलते प्राइवेट स्कूलों में जारी परीक्षाओं को आज के लिए टाल दिया गया है। ये परीक्षाएं अब गुरुवार को होंगी। इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। एडीजी पीसी मीणा आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम मनोज कुमार और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल भी घटनास्थल पर आए और उन्होंने निरीक्षण किया।
घर में घुसकर दिया हत्या को अंजाम
बदायूं में मंगलवार शाम को 11 वर्षीय आयुष और उसके 6 साल के भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंडी चौकी से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुई। यहां पर दोनों बच्चों के पिता विनोद का घर है जो प्लम्बरिंग का काम करते हैं। घर के पास ही हत्या के आरोपी साजिद की नाई की दुकान है। साजिद ने मंगलवार को विनोद के घर में घुसकर उसके छतपर मौजूद तीनों बच्चों पर वार किया। इस दौरान दो बच्चों की मौत हो गई और तीसरी बच्चा पीयूष घायल हो गया।
हत्या की वजह नहीं आई सामने
इस घटना के बाद से बच्चों की मां और दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। वारदात के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश भरा हुआ है। इन लोगों ने गुस्से में आकर चौकी के खोके को जालकर राख कर दिया। साथ ही नाई की दुकान को भी तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल सका है कि आरोपी ने इस हत्या को अंजाम क्यों दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited