Badaun Road Accident: बदायूं में स्कूल बस और स्कूल वैन की जोरदार टक्कर, ड्राइवर समेत पांच की मौत, कई घायल

Road Accident In Badaun: बदायूं में स्कूल बस और स्कूल वैन की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 16 बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Badaun Road Accident: बदायूं में स्कूल बस और स्कूल वैन की जोरदार टक्कर, ड्राइवर समेत पांच की मौत, कई घायल (सांकेतिक तस्वीर: File Photo)

Road Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अन्य बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। खबर मिली है कि इस भीषण सड़क हादसे में 16 बच्चें घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल चार स्कूली बच्चों की मौत जिला अस्पताल के ईएमओ ने पुष्टि की है। मृतकों की संख्या अधिक भी हो सकती है।

इलाज के दौरान तीन बच्चे की मौत

दरअसल, बदायूं जिले के म्याऊं थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूल की बस और स्कूल वैन के आपस में टकराने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह दोनों स्कूली वाहन अपनें ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों स्कूली वाहन टकरा गए। इस भीषण सड़क हादसे में स्कूल वैन ड्राइवर और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

डीएम मनोज कुमार भी अस्पताल पहुंचे

वहीं, इस भीषण सड़क हादसे में 16 बच्चों के घायल होने की खबर हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम मनोज कुमार नें हादसे की जानकारी ली और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया है। डीएम मनोज कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि म्याऊं क्षेत्र में दो स्कूली वाहन टकरा गए। जिसमें 16 बच्चें घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया हैं। वहीं, जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर गजेन्द्र वर्मा ने ड्राइवर समेत पांच की मौत की पुष्टि की हैं। वहीं, छात्र के मुताबिक वैन में 20 बच्चे बैठे थे। वैन में स्कूली बच्चे ने बताया कि ड्राइवर ने दूसरे से वैन चलवाई थी।

End Of Feed