Badaun Road Accident: स्कूली बच्चों के खून से सड़क लाल, वैन-बस की टक्कर में 3 मौतों से मचा हाहाकार
Badaun Road Accident: यूपी के बदायूं में बच्चों से भरी एक स्कूली वैन की बस से जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में वैन ड्राइवर और दो बच्चों की मौत हो गई।
बदायूं रोड एक्सीडेंट
Badaun Road Accident: इन दिनों कड़ाके की सर्दी के बीच कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम नजर आती है। ऐसे में सड़क पर वाहन चालकों को बड़ी परेशानियां हो रही हैं। और विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा मामला बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र से सामने आया है, जहां मंगलवार को बरेली-मथुरा मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक वैन की एक कैंटर (मिनी ट्रक) और रोडवेज बस से हुई टक्कर में दो बच्चों और वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई और छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
इन दो बच्चों की हुई मौत
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बुटला दौलतपुर गांव में स्थित एक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक प्राइवेट वैन की सुबह लगभग नौ बजकर 45 मिनट पर एक कैंटर से टक्कर हो गयी। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस भी वैन से टकरा गयी। डीएम ने बताया कि इस हादसे में वैन चालक उमेश (30), उसके दो साल के बच्चे और छह वर्ष के एक छात्र की मृत्यु हो गई है। इस घटना में गम्भीर रूप से घायल छह बच्चों को बदायूं मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात बहाल कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited