Char Dham Yatra: बदरीनाथ धाम के खुले कपाट, यमुनोत्री में भक्तों की भारी भीड़, पुलिस ने की यात्रा न करने की अपील; जानें वजह
Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। बाबा केदारनाथ धाम खुलने के बाद यमुनोत्री धाम और आज बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं। लेकिन इस बीच यमुनोत्री में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने उनसे आज यात्रा न करने की अपील की है।
यमुनोत्री यात्रा न करने की पुलिस ने की अपील
Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 10 मई को बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले गए थे। उसी दिन यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोले गए थे, जिसके बाद भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए पहुंची। दो धाम के कपाट खुलने के बाद आज, 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं। सुबह 6 बजे भारतीय सेना के बैंड की मधुर धुन के बीच मंदिर के कपाट खुलने के बाद भक्तों की भीड़ उमड़ी। बदरीनाथ दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों ने मिलकर उत्सव मनाया।
यमुनोत्री की यात्रा न करने की पुलिस की अपील
अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए थे। यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद हजारों की संख्या में चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए क्षमता से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ये किसी जोखिम से कम नहीं है। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को लोगों से यात्रा स्थगित करने की अपील की है।
दो दिनों के भीतर यमुनोत्री की कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इसमें यात्रा करने आए श्रद्धालुओं की संख्या देखी जा सकती है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आज यात्रा न करने की विनम्र अपील की है।
बदरीनाथ धाम हाईवे पर लगा जाम
इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण चारधाम यात्रा पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। शनिवार को हुई तेज बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे से रुद्रप्रयाग व सिरोबगड़ के रास्ते में पहाड़ियों से मलाबा रास्ते पर गिरा, जिसके चलते रास्ते को बंद करना पड़ना। बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को लंबे समय तक मलबा हटाने का इंतजार करना पड़ा और यहां भारी जाम की स्थिति बनी रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Sonepur Mela: सोनपुर मेला नहीं तो क्या देखा! बनाएं फटाफट प्लान; नौटंकी का रोमांच कर देगा मंत्रगुग्ध
Delhi: 2009 में डकैती के बाद गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट, ‘मास्टरमाइंड' 12 साल बाद गिरफ्तार
Gorakhpur: मंदिर में मिला पुजारी का जला शव, हत्या या आत्महत्या?
देश में मौसम के अलग रंग, कहीं बर्फबारी तो कहीं ठंड और बारिश
दिल्ली में घटा AQI, SC ने स्कूलों-कॉलेजों में फीजिकल क्लास संचालन के दिए निर्देश, जाने अन्य शहर में प्रदूषण का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited