जोशीमठ के पास लैंडस्लाइड से बंद बदरीनाथ हाईवे पैदल यात्रियों के लिए खुला, BRO रास्ता बनाने में जुटा

जोशीमठ के पास लैंडस्लाइड के बाद बदरीनाथ हाईवे पर बड़ी मात्रा में मलबा आने से यह नेशनल हाईवे वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद है। हालांकि, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद इस राष्ट्रीय राजमार्ग को पैदल यात्रियों के लिए खोल दिया है।

मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद

Badrinath Highway Closed: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के कारण की इलाकों में लैंडस्लाइड के कारण सड़कें बंद हैं। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर भी भूस्खलन के कारण भारी मात्रा में मलबा रोड पर आ गया है। जोशीमठ के पास भनेरपानी में मलबा आने से बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया।

इससे पहले कल यानी बुधवार 10 जुलाई को बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ही पाताल गंगा लांग्सी टनल के पास बड़ा भूस्खलन हुआ। भूस्खलन की वजह से यहां राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। समचार एजेंसी ANI से बात करते हुए चमोली जिले के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे-07 मलबा आने के कारण बंद है।

उन्होंने जानकारी की दि भनेरपानी में सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसके कारण नेशनल हाईवे बंद है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस रूट को पैदल यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। लेकिन वाहनों की आवाजाही अब भी इस रूट पर नहीं हो रही है।

End Of Feed