Baghpat News: पत्नी से मोबाइल मांगना पति को पड़ा भारी, महिला ने कैंची से किया आंख पर हमला

बागपत में एक महिला ने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी। महिला के पति ने उससे गाने सुनने के लिए मोबाइल मांगा था, जिसपर दोनों में विवाद हुआ था। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

पति की आंख में घोंपी कैंची

Baghpat News: यूट्यूब पर गाना सुनने के लिए पत्नी से उसका मोबाइल मांगना पति को महंगा पड़ गया। पत्नी से मोबाइल मांगने पर उसने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी। दोनों में पहले मोबाइल को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद महिला ने कैंची से अपने पति की आंख पर हमला कर दिया। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यूट्यूब पर गाने सुनने के लिए मांगा मोबाइल

यह घटना बड़ौत थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी की है। बड़ौत थाना प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि अंकित ने यूट्यूब पर गाने सुनने के लिए अपनी पत्नी प्रियंका से उसका मोबाइल मांगा था। लेकिन पत्नी ने मोबाइल देने से मना कर दिया औ यह कहा कि अंकित अपने मोबाइल पर गाने सुन ले। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद प्रियंका ने अंकित की आंख में कैंची घोंप दी।

महिला के खिलाफ केस दर्ज

अंकित के परिजनों ने उसे नजदीक के सीएचसी में भर्ती कराया है। इस घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (बड़ौत) सविरत्न गौतम ने बताया कि पीड़ित अंकित ने अपनी पत्नी प्रियंका के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

End Of Feed