बहराइच में आदमखोर भेड़िए का नया शिकार, वन विभाग की कोशिशें फेल; पूरे इलाके में मची खलबली
Bahraich: यूपी के बहराइच में भेड़िए का आतंक बना हुआ है। इसने अबतक कई मासूमों को अपना शिकार बनाया है। लेकिन, वन विभाग इसके आतंक को खत्म करने में नाकाम हो रही है, जिससे से यहां के लोग में दहशत का माहौल बना हुआ है-
बहराइच में भेड़िए का आंतक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bahraich: बहराइच वन विभाग एक बार फिर से फेल होता नजर आ रहा है। लगातार शहर में भेड़िए का कहर बढ़ता जा रहा। अपना ठिकाना बदलकर भेड़िया लगातार मासूम लोगों को शिकार बना रहा है। हर बार यह वन विभाग को चमका देकर अपना खौफ बनाने में कामयाब हो रहा है। जिससे पूरे इलाके में लोग इसके कहर से सहमे हुए हैं। लोग अपने घरों से बाहर आने से डर रहे हैं। मासूम बच्चों पर इसका कहर बरस रहा है। लेकिन, वन विभाग इसे पकड़ने में अभी तक पूरी तरह से कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है।
फिर बढ़ रहा भेड़िए का आतंक
एक्सपर्ट और 400 से ज्यादा की टीम को चकमा देते हुए भेड़ियों ने फिर से शिकार करना शुरू कर दिया है। 8 साल का मासूम पारस नकाही गांव का रहने वाला और 55 साल का कन्नू लाल दरहिया गांव के रहने वाले को निशाना बनाया। दोनों गांव की दूरी में 6 किलोमीटर का अंतर है।
अब तक इतने लोगों पर किया हमला
पहले बच्चे को 16 लोगों के बीच रात 1:00 बजे भेड़िया ने काटा। फिर सुबह 4:00 से 4:30 के बीच दरिया गांव में कन्नू को काटा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डॉ आशीष वर्मा ने भेड़िया इंजरी की पुष्टि की है पहले ही डॉक्टर की तरफ से 28 लोगों की लिस्ट जारी की गई है जिन्हें भेड़िए ने काटा है।। दो और बढ़ गए आज।।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited