बहराइच में आदमखोर भेड़िए का नया शिकार, वन विभाग की कोशिशें फेल; पूरे इलाके में मची खलबली

Bahraich: यूपी के बहराइच में भेड़िए का आतंक बना हुआ है। इसने अबतक कई मासूमों को अपना शिकार बनाया है। लेकिन, वन विभाग इसके आतंक को खत्म करने में नाकाम हो रही है, जिससे से यहां के लोग में दहशत का माहौल बना हुआ है-

बहराइच में भेड़िए का आंतक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bahraich: बहराइच वन विभाग एक बार फिर से फेल होता नजर आ रहा है। लगातार शहर में भेड़िए का कहर बढ़ता जा रहा। अपना ठिकाना बदलकर भेड़िया लगातार मासूम लोगों को शिकार बना रहा है। हर बार यह वन विभाग को चमका देकर अपना खौफ बनाने में कामयाब हो रहा है। जिससे पूरे इलाके में लोग इसके कहर से सहमे हुए हैं। लोग अपने घरों से बाहर आने से डर रहे हैं। मासूम बच्चों पर इसका कहर बरस रहा है। लेकिन, वन विभाग इसे पकड़ने में अभी तक पूरी तरह से कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है।
फिर बढ़ रहा भेड़िए का आतंक
एक्सपर्ट और 400 से ज्यादा की टीम को चकमा देते हुए भेड़ियों ने फिर से शिकार करना शुरू कर दिया है। 8 साल का मासूम पारस नकाही गांव का रहने वाला और 55 साल का कन्नू लाल दरहिया गांव के रहने वाले को निशाना बनाया। दोनों गांव की दूरी में 6 किलोमीटर का अंतर है।
End Of Feed