Ballia Accident: दो कारों और एक पिकअप ट्रक की जोरदार टक्कर, 6 की मौत, 10 लोग घायल
Ballia Accident: बलिया में तड़के सुबह दो कार और एक पिकअप ट्रक में आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
बलिया में तीन वाहनों की टक्कर
Ballia Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक भीषण हादसा हो गया। आज तड़के सुबह बैरिया थाना क्षेत्र में तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बलिया के एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि यह हादसा सुबह 3 से 3:30 बजे के बीच हुआ, जहां दो कारें और एक पिकअप ट्रक आपस में टकरा गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित लोग एक समारोह से वापस आ रहे थे, इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 10 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्जी कराया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited