Ballia से नाबालिग का अपहरण कर हिमाचल ले गया आरोपी, 3 महीने तक करता रहा रेप, गिरफ्तार

बलिया से एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी नेपाल के बीरगंज गांव का निवासी है, आरोपी ने पीड़िता को अगवाकर हिमाचल ले जाकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

नाबालिग के अपहरण के बाद किया रेप

Ballia News: बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी को अगवा कर हिमाचल प्रदेश ले जाने और उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।अधिकारी के अनुसार, पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी गत 29 जनवरी को लापता हो गई। इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपी ने तीन महीने तक किया रेप

पुलिस अधीक्षक (एसपी) देव रंजन वर्मा ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने गत 29 अप्रैल को किशोरी को थाना क्षेत्र के रतसर कस्बे से मुक्त करा लिया। एसपी ने बताया कि किशोरी द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, नेपाल के परसा जिले के वार्ड प्रहरी थाना क्षेत्र के बीरगंज गांव का प्रीतम यादव (26) उसे अगवा कर हिमाचल प्रदेश ले गया तथा करीब तीन माह तक उसके साथ बलात्कार किया।

पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया मामला

उन्होंने बताया कि बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण) और 376 (2) (दुष्कर्म) के साथ ही यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा लगा दी है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रीतम को सोमवार को थाना क्षेत्र के रतसर कस्बे से गिरफ्तार कर बलिया की एक स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

End Of Feed