Ballia Molestation Case: यूपी से किडनैप किशोरी के साथ हैदराबाद में एक हफ्ते तक दुष्‍कर्म, जेल भेजा गया आरोपी

Ballia Molestation Case: 18 नवंबर को किशोरी का अपहरण किया गया था और उसके पिता की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया।



यूपी में दुष्‍कर्म। (सांकेतिक फोटो)

Ballia Molestation Case: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक गांव से कथित रूप से अगवा कर हैदराबाद ले जाई गई 13 वर्षीय किशोरी से आरोपी व्यक्ति ने करीब एक सप्ताह तक दुष्‍कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किशोरी को बलिया में मनियार थाना अंतर्गत एक इलाके से 25 नवंबर को मुक्त कराया गया जबकि आरोपी (19) को 27 नवंबर को स्थानीय बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को बलिया की एक अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति किशोरी के पड़ोस में रहता था। मनियार के थाना प्रभारी (एसएचओ) मंतोष सिंह ने कहा कि 18 नवंबर को किशोरी का अपहरण किया गया था और उसके पिता की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया। एसएचओ ने बताया कि अपने बयान में किशोरी ने कहा कि व्यक्ति ने उसका अपहरण किया और उसे हैदराबाद ले गया जहां उसने करीब एक सप्ताह तक उससे बलात्कार किया। किशोरी के बयान के बाद आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के साथ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधान भी मामले में जोड़े गए।

End Of Feed