बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर

बता दें कि सैफ खान पर बुधवार देर रात बांद्रा के रिहायशी इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में एक घुसपैठिए ने धारदार हथियार से कई बार हमला किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

सैफ अली खान पर हमला

Saif Ali Khan Update: सैफ अली खान पर हमले के मामले में बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया। जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान का ये पहला बयान है। हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर उनपर जानलेवा करते हुए 6 वार किए थे। एक वार इतना गहरा था कि चाकू का अगला हिस्सा रीढ़ की हड्डी के पास फंस गया जिसे डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद निकाला।

सैफ अली खान पर जानलेवा हमले को लेकर बॉलीवुड में सनसनी मची हुई है और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद आरोपी अभी तक पकड़ से बाहर है। वह सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ चुका है और वीडियो भी वायरल हो गया है, लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर है।

सैफ की हालत में सुधार हो रहा है

चाकू से हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज कर रहे डक्टरों ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है। सैफ (54) पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित आवास पर एक हमलावर ने धारदार हथियार से हमला किया था जिसमें उनकी गर्दन समेत छह जगह पर चोट आई। लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई।

End Of Feed