Chhath Special Train: यात्री कृपया ध्यान दें! छठ पर्व पर रेलवे का तोहफा, बांद्रा से गोरखपुर के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेन

Chhath Special Train: महाराष्ट्र के बांद्रा से लखनऊ, कानपुर, झांसी या गोरखपुर समेत अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों के लिए छठ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ताकि लोग समय से अपने घर पहुंच सकें और परिवार के साथ त्योहार का आनंद ले सकें।

छठ स्पेशल ट्रेन

Chhath Special Train: दिवाली के बाद अब लोग छठ महापर्व की तैयारी में लगे हुए हैं। छठ त्योहार यूपी, बिहार और झारखंड राज्य में मुख्य तौर पर मनाया जाता है। इस दौरान अन्य राज्यों में पढ़ाई या नौकरी के लिए गए लोग, परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने घरों वापसी कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कंफर्म टिकट वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वेटिंग टिकट पर ट्रेन में यात्रा करना किसी मुसीबत के कम नहीं है।

रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रवासियों के लिए विभिन्न स्थानों से कई छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ताकि लोग त्योहार से पहले घर पहुंच सकें और छठ महापर्व को अपने परिवार के साथ मना सकें। रेलवे द्वारा महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। आइए आपको बताएं -

बांद्रा से गोरखपुर के लिए छठ स्पेशल ट्रेन

छठ से पहले यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 09093/09094- बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित पूजा स्पेशल एक फेरे में चलाई जाएगी। जानकारी के अनुसार, ट्रेन का संचालन बांद्रा से 3 नवंबर यानी आज और गोरखपुर से वापसी में ट्रेन का संचालन 04 नवंबर को किया जाएगा। ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 3 स्लीपर कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 15 कोच लगाए गए हैं।

End Of Feed