Indore News: इंदौर में दिनदहाड़े बैंक लूट, रेनकोट पहनकर आए शख्स ने दिया अंजाम

इंदौर में रेनकोट पहनकर आए बदमाश ने दिन दहाड़े बैंक में लूट को अंजाम दिया। उसने बैंक में छह लाख रुपये की लूट की। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दिया है।

आरोपी।

मध्य प्रदेश के इंदौर में दिन दहाड़े बैंक में लूट को अंजाम दिया गया। इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक मे संदिग्ध सिक्यूरिटी गार्ड ने बैंक मे दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया।

छह लाख रुपये की लूट

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार रेनकोट पहने हुए संदिग्ध व्यक्ति करीब शाम पांच बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर बैंक पहुंचा और हवाई फायरिंग कर लगभग छह लाख से अधिक रुपये लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने शुरू की तलाश

वहीं, आरोपी के पास जैसी बंदूक थी, वैसी बंदूक सिक्योरिटी गार्ड के पास होती है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना को किसी सिक्योरिटी गार्ड ने अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

End Of Feed