Banke Bihari Mandir vrindavan: वृंदावन में उमड़े भक्त, होली से पहले बांके बिहारी के दर्शनों को बेकाबू हुए श्रद्धालु

भगवान श्रीकृष्ण के बृज क्षेत्र में होली का त्योहार शुरू हो चुका है। इस दौरान वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शनों के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ता है। रविवार को यहां इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए कि सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई। विशेषतौर पर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को बड़ी दिक्कत हुई।

Banke Bihari Temple

बांके बिहारी के दर्शनों को उमड़े भक्त

अगले महीने 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन बृज क्षेत्र यानी भगवान श्रीकृष्ण की धरती पर तो एक महीने पहले से ही फाग का रंग चढ़ने लगता है। इस दौरान यहां बरसाने की लठमार होली की भी धूम रहती है और कान्हा के भक्तों का तांता भी लगा रहता है। विशेषतौर पर शनिवार-रविवार और छुट्टी के दिन यहां भक्त उमड़ पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ कल यानी रविवार 18 फरवरी को। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों के लिए उमड़े भक्तों की भीड़ देखने लायक थी। होली के दिन तो बांके बिहारी के दर्शनों के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

रविवार को बांके बिहारी मंदिर में इतने भक्त उमड़ पड़े कि मंदिर के अंदर और बाहर गलियों व बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं थी। सुबह से देर शाम तक यहां भक्तों की आवाजाही रही। बांके बिहारी मंदिर के चबूतरे तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ बनी रही। पुलिस प्रशासन और मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्डों को भी भक्तों की भीड़ को मैनेज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रविवार सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले ही हजारों भक्तों की भीड़ जुगल घाट और विद्यापीठ के रास्ते में जमा हो गए। मंदिर तक पहुंचने वाली हर गली में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। इस भीड़ के दबाव के चलते बांके बिहारी के दर्शनों के लिए आए बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। बहुत ज्यादा भीड़ की वजह से बच्चों की चीखें भी सुनने को मिलीं।

मंदिर में भीड़ के दबाव को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर के चबूतरे के पास बैरिकेड लगाया गया और यहां से मंदिर के अंदर जाने वाले भक्तों को रेगुलेट करना पड़ा। घंटों से लाइन में लगे श्रद्धालुओं ने जब देखा कि मंदिर के पास बैरिकेड लगा है और उन्हें जाने से रोका जा रहा है तो उनके सब्र का बांध टूटने लगा। ऐसे में वहां व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। बड़ी ही मशक्कत के साथ पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने हालात पर काबू पाया।

दोपहर के समय मंदिर के पट बंद होने तक हालात पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद शाम को जब मंदिर के पट खुले तो एक बार फिर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited