Banke Bihari Mandir vrindavan: वृंदावन में उमड़े भक्त, होली से पहले बांके बिहारी के दर्शनों को बेकाबू हुए श्रद्धालु

भगवान श्रीकृष्ण के बृज क्षेत्र में होली का त्योहार शुरू हो चुका है। इस दौरान वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शनों के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ता है। रविवार को यहां इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए कि सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई। विशेषतौर पर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को बड़ी दिक्कत हुई।

बांके बिहारी के दर्शनों को उमड़े भक्त

अगले महीने 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन बृज क्षेत्र यानी भगवान श्रीकृष्ण की धरती पर तो एक महीने पहले से ही फाग का रंग चढ़ने लगता है। इस दौरान यहां बरसाने की लठमार होली की भी धूम रहती है और कान्हा के भक्तों का तांता भी लगा रहता है। विशेषतौर पर शनिवार-रविवार और छुट्टी के दिन यहां भक्त उमड़ पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ कल यानी रविवार 18 फरवरी को। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों के लिए उमड़े भक्तों की भीड़ देखने लायक थी। होली के दिन तो बांके बिहारी के दर्शनों के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

संबंधित खबरें

रविवार को बांके बिहारी मंदिर में इतने भक्त उमड़ पड़े कि मंदिर के अंदर और बाहर गलियों व बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं थी। सुबह से देर शाम तक यहां भक्तों की आवाजाही रही। बांके बिहारी मंदिर के चबूतरे तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ बनी रही। पुलिस प्रशासन और मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्डों को भी भक्तों की भीड़ को मैनेज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

संबंधित खबरें

रविवार सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले ही हजारों भक्तों की भीड़ जुगल घाट और विद्यापीठ के रास्ते में जमा हो गए। मंदिर तक पहुंचने वाली हर गली में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। इस भीड़ के दबाव के चलते बांके बिहारी के दर्शनों के लिए आए बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। बहुत ज्यादा भीड़ की वजह से बच्चों की चीखें भी सुनने को मिलीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed