Barabanki News: दो रेलकर्मियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, सिग्नल पोल पर काम करने के दौरान हुआ हादसा

Barabanki News: बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन पर काम करने गए तीन रेलवेकर्मचारी अचानक आई ट्रेन की चपेट में आगए। इसमें से दो रेलवेकर्माचारियों की मौत हो गई।

Barabanki Accident Two Railway Workers Working on Signal Pole Were Hit By a Train in Uttar Pradesh

दो रेलकर्मियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

तस्वीर साभार : भाषा

Barabanki News: बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन के पास एक हादसे की खबर सामने आई है। ये हादसा सिग्नल पोल के पास हुआ था, जहां काम करते समय ट्रेन की चपेट में रेलवेकर्मी आगए। ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवेकर्मियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल इस रेलवेकर्मी को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

गोंडा-बाराबंकी रेलवे सेक्शन पर हुई घटना

पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को तीन रेलवे कर्मचारी गोंडा-बाराबंकी रेलवे सेक्शन के पास के सिग्नल पोल में आई खराबी को ठीक करने गए थे। खराबी को ठीक करते हुए अचानक अप और डाउन दोनों ही पटरियों पर ट्रेन आ गई। अचानक आई ट्रेन की चपेट में सिग्नल पोल पर काम करने वाले तीनों रेलवे कर्मचारी आ गए। इस हादसे में दो रेलवेर्मियों की मौत हो गई है, तो वहीं एक रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार एक रेलवेकर्मी की मौके पर मौत हो गई थी दूसरे की मौत कुछ समय बाद हुई थी।

मृतक और घायल कर्मचारियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात अरविंद कुमार (28), सिग्नल सहायक ताला सोरेन उर्फ कल्लू (45) और देवी प्रसाद (30) सिग्नल पोल पर खराबी ठीक करने का काम कर रहे थे।

गोंडा और बाराबंकी रेलवे ट्रैक पर आने वाली ट्रेन कोचीन एक्सप्रेस और बरौनी एक्सप्रेस थी। ये दोनों अप और डाउन मार्ग पर आई थी। इस बीच तीनों कर्मचारी ट्रेन संख्या 12512 कोचीन एक्सप्रेस की चपेट में आए। थाना प्रभारी जहांगीराबाद अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि इस घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन रेलवेकर्मी अरविंद कुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने अन्य दो घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान ताला सोरेन की भी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल हुए एक रेलकर्मी धर्मेंद्र कुमार का इलाज जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited