बाराबंकी सीट, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
Barabanki Loksabha 2024: यूपी लोकसभा चुनाव का आयोजन सभी सात चरणों में किया जा रहा है। चौथे चरण के चुनाव के बाद पांचवें चरण के चुनाव की तैयारी की जा रही है, जिसमें बाराबंकी लोकसभा सीट भी शामिल है। आइए आपको इस सीट पर मतदान की तिथि और प्रमुख उम्मीदवारों के बारे में बताएं...
बाराबंकी लोकसभा चुनाव 2024
Barabanki Loksabha 2024: देश में लोकतंत्र का महापर्व जारी है। मतदाता वोट देते हुए इस पर्व का हिस्सा बन रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन सात चरणों में किया जाएगा। पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के बाद अब पांचवें चरण की तैयारी की जा रही है। पांचवें चरण का चुनाव आठ राज्य की 49 लोकसभा सीट पर होगा। जिसमें यूपी की 14 लोकसभा सीटें हैं। इन सीटों में बाराबंकी लोकसभा सीट भी शामिल है, जिस पर पांचवें चरण के मतदान होने हैं। बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव से बाराबंकी लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है। इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी हैट्रिक मारती है या नहीं, इसका फैसला तो लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट की घोषणा के बाद भी मालूम होगा।
बाराबंकी लोकसभा सीट में पांच विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, हैदरगढ़ शामिल है। मान्यता के अनुसार बात करें तो बाराबंकी को भगवान बराह के पुनर्जन्म की धरती माना जाता है। इसके अलावा इसे पूर्वांचल का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। आइए आपको बाराबंकी लोकसभा सीट पर मतदान की तिथि और प्रमुख उम्मीदवारों से संबंधित अन्य जानकारी दें।
बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र जाति समीकरण
बाराबंकी लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के पिछड़े हुए वर्ग और दलित वर्ग की भूमिका निर्णायक मानी जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कुल निर्वाचक 18,16,830 थे। इसमें से वोट करने वाले मतदाताओं की संख्या 11,55,341 थी, जिसमें 8,46,712 पुरुष और 9,70,063 महिलाओं की संख्या थी। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 23 लाख 11 हजार 652 होगी। अब देखना ये है कि बाराबंकी लोकसभा सीट पर मतदाता किस उम्मीदवार को भारी वोटों से जीतकर अपना सांसद चुनते हैं।
बाराबंकी लोकसभा 2024 मतदान कब होगा (Barabanki Loksabha 2024 Polling Date)
लोकसभा चुनाव 2024 के शेड्यूल के अनुसार, यूपी की सभी 80 सीटों पर सात चरणों में चुनाव आयोजित किया जाएगा। अभी 4 चरणों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब पांचवें चरण के चुनाव की तैयारी की जा रही है। जारी शेड्यूल के अनुसार, पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को आयोजित किया जाएगा। पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Gonda Loksabha Election, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, Key Candidates और रिजल्ट डेट
बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र मतगणना कब होगी (Barabanki Loksabha 2024 Result Date)
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल 2024 से शुरू हो गए हैं और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। सात चरणों में देश की कुल 543 लोकसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना करते हुए रिजल्ट की घोषणा 4 जून को की जाएगी।
बाराबंकी लोकसभा चुनाव प्रमुख उम्मीदवार 2024 (Barabanki Loksabha 2024 Key Candidates)
भारतीय जनता पार्टी- भाजपा (BJP) - राजरानी रावत
कांग्रेस-सपा गठबंधन (INC-SP Alliance) - तनुज पुनिया
पिछले दो लोकसभा चुनाव से बाराबंकी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा बना रखा है। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की तरफ से राजरानी रावत चुनावी मैदान में उतर रही हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 में राजरानी रावत ने एसपी की ओर से चुनाव लड़ा था और हार का स्वाद चखा था। अब देखना ये है कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी हैट्रिक मारती है या नहीं। ये तो रिजल्ट की घोषणा के बाद ही मालूम होगा।
ये भी पढ़ें - स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में बदलने के लिए क्या है तरीका, जानें क्यों जरूरी है ऐसा करना
बाराबंकी लोकसभा 2019 परिणाम
लोकसभा चुनाव 2019 में बाराबंकी सीट पर बीजेपी के उपेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस की तनुज पुनिया, एसपी के राम सागर रावत चुनावी रण में उतरे थे। इस चुनाव में 5,35,917 वोटों के साथ बीजेपी के उपेंद्र सिंह रावत की जीत हुई थी। वहीं तनुज पुनिया को 1,59,611 वोट और राम सागर रावत को 4,25,777 वोट मिले थे। 2014 लोकसभा चुनाव के जैसे लोकसभा चुनाव 2019 में भी बीजेपी ने बाराबंकी सीट पर अपना सिक्का जमाया।
बाराबंकी लोकसभा 2014 परिणाम
लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका सिंह रावत ने बाराबंकी सीट पर जीत हासिल की थी। प्रियंका सिंह रावत ने 4,54,214 वोट हासिल किए थे। वहीं कांग्रेस के पीएल पुनिया ने 2,42,336 वोट हासिल किए, बीएसपी के कमाल प्रसाद रावत ने 1,67,150 और एसपी के राजरानी रावत को 1,59,284 वोट मिले। कांग्रेस, एसपी, बीएसपी को हरा कर बीजेपी की प्रियंका ने प्रचंड जीत हासिल की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस,बुधनी में खिला 'कमल'
Delhi: कांस्टेबल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा
Majhawan Upchunav Result 2024: मझवां सीट पर खिला 'कमल', BJP की सुचिस्मिता मौर्य ने 4836 मतों से साइकिल को पछाड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited