बाराबंकी सीट, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

Barabanki Loksabha 2024: यूपी लोकसभा चुनाव का आयोजन सभी सात चरणों में किया जा रहा है। चौथे चरण के चुनाव के बाद पांचवें चरण के चुनाव की तैयारी की जा रही है, जिसमें बाराबंकी लोकसभा सीट भी शामिल है। आइए आपको इस सीट पर मतदान की तिथि और प्रमुख उम्मीदवारों के बारे में बताएं...

बाराबंकी लोकसभा चुनाव 2024

Barabanki Loksabha 2024: देश में लोकतंत्र का महापर्व जारी है। मतदाता वोट देते हुए इस पर्व का हिस्सा बन रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन सात चरणों में किया जाएगा। पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के बाद अब पांचवें चरण की तैयारी की जा रही है। पांचवें चरण का चुनाव आठ राज्य की 49 लोकसभा सीट पर होगा। जिसमें यूपी की 14 लोकसभा सीटें हैं। इन सीटों में बाराबंकी लोकसभा सीट भी शामिल है, जिस पर पांचवें चरण के मतदान होने हैं। बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव से बाराबंकी लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है। इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी हैट्रिक मारती है या नहीं, इसका फैसला तो लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट की घोषणा के बाद भी मालूम होगा।
बाराबंकी लोकसभा सीट में पांच विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, हैदरगढ़ शामिल है। मान्यता के अनुसार बात करें तो बाराबंकी को भगवान बराह के पुनर्जन्म की धरती माना जाता है। इसके अलावा इसे पूर्वांचल का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। आइए आपको बाराबंकी लोकसभा सीट पर मतदान की तिथि और प्रमुख उम्मीदवारों से संबंधित अन्य जानकारी दें।

बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र जाति समीकरण

बाराबंकी लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के पिछड़े हुए वर्ग और दलित वर्ग की भूमिका निर्णायक मानी जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कुल निर्वाचक 18,16,830 थे। इसमें से वोट करने वाले मतदाताओं की संख्या 11,55,341 थी, जिसमें 8,46,712 पुरुष और 9,70,063 महिलाओं की संख्या थी। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 23 लाख 11 हजार 652 होगी। अब देखना ये है कि बाराबंकी लोकसभा सीट पर मतदाता किस उम्मीदवार को भारी वोटों से जीतकर अपना सांसद चुनते हैं।
End Of Feed