सावधान! कहीं थूक से आपका चेहरा तो नहीं चमका रहा नाई, शामली से आया फेस मसाज का घिनौना वीडियो
शामली के एक सैलून में एक नाई थूक लगाकर युवक का फेस मसाज कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान अमजद बताई जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।
थूक लगाकर मसाज करता नाई
Shamli Massage Video: शामली के एक सैलून में करने वाला एक नाई द्वारा थूक लगाकर युवक के फेस पर मसाज करने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, जिसे सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोग आग-बबूला हो गए। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने आरीप के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में थूक लगाकर मसाज करता दिखा नाई
इस वीडियो एक नाई सैलून में एक युवक के फेस पर मसाज करता हुआ नजर आ रहा है। मसाज के दौरान ही वह थूक को अपने हाथ पर लगाकर युवक के चेहरे पर मसाज करने लगता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है कि घटिया मानसिकता के चलते नाई द्वारा जानबूझकर ऐसा घटिया काम किया गया।
ये भी पढ़ें - Delhi Food Factory Fire: नरेला में फूड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत और 6 घायल
केस दर्ज होने के बाद से फरार है आरोपी
यह वीडियो शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा का बताया जा रहा है। वीडियो में मौजूद नाई की पहचान अमजद पुत्र इरफान के तौर पर पता चली है। वह गांव भनेड़ा का निवासी बताया जा रहा है। गांव के बस स्टैंड पर स्थित सैलून में अहजद काम करता है। इस संबंध में थानाभवन क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited