Bareilly News: कांन्स्टेबल ने राइफल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस

बरेली के सिरौली थाने में तैनात अरुण यादव नाम के कांन्स्टेबल ने राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांन्स्टेबल ने ड्यूटी के बाद कमरे में जाकर अपना मोबाइल ऑफ किया। फिर खुद की जान दे दी।

Constable commits suicide

बरेली में सिपाही ने की सुसाइड (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

तस्वीर साभार : भाषा
Bareilly Constable commits suicide: बरेली जिले के सिरौली थाने में तैनात एक सिपाही ने शुक्रवार को सरकारी राइफल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मानुष पारीक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि सिपाही के साथ तैनात रहे उसके साथियों से भी पूछताछ कर घटना का पता लगाने की कोशिश की गई है, लेकिन देर रात तक घटना की असली वजह सामने नहीं आई। पुलिस अफसरों का मानना है कि पारिवारिक कारणों की वजह से सिपाही ने खुदकुशी की है।

ड्यूटी से लौटकर की खुदकुशी

पुलिस के अनुसार, अमरोहा जिले के फौलादपुर गांव का निवासी सिपाही अरुण यादव (25) की ड्यूटी महाशिवरात्रि को लेकर सिरौली क्षेत्र के गुलरिया गौरी शंकर मंदिर पर लगाई गई थी। पुलिस ने बताया कि दोपहर बाद चार बजे तक उसने मंदिर में ड्यूटी की और इसके बाद वह लौट आया तथा अपने कमरे में चला गया। पुलिस के मुताबिक, कमरे में जाकर उसने मोबाइल बंद कर लिया और सरकारी राइफल से कथित रूप से अपने सिर में गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनकर आए पुलिसकर्मी

पुलिस ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मी कमरे में पहुंचे तो देखा कि अरुण यादव घायल हालत में पड़ा है, उसे फौरन पहले स्थानीय अस्पताल और फिर जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि 2018 बैच के सिपाही अरुण यादव ने आत्महत्या की है तथा खुदकुशी के कारणों का पता लगाने के लिए उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और कॉल विवरण भी देखा जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited